scriptथार एक्सप्रेस बंद, नवरात्र में भक्त नहीं जा सके हिंगलाज शक्तिपीठ | Thar Express closed, devotees could not visit Shaktipeeth in Navratri | Patrika News

थार एक्सप्रेस बंद, नवरात्र में भक्त नहीं जा सके हिंगलाज शक्तिपीठ

locationबाड़मेरPublished: Sep 30, 2019 12:24:14 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

– पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान में है हिंगलाज शक्तिपीठ -बड़ी संख्या में राजस्थान और गुजरात में है उपासक -थार एक्सप्रेस शुरू होने के बाद नवरात्र में लगातार जाते रहे हैं -13 साल तक नवरात्रा में हिंगलाज भक्त थार एक्सप्रेस से पहुंचे

Thar Express closed, devotees could not visit Shaktipeeth in Navratri

Thar Express closed, devotees could not visit Shaktipeeth in Navratri

बाड़मेर. भारत-पाक संबंधों में तनाव के चलते बंद हुई थार एक्सप्रेस के कारण हिंगलाज के भक्त इस बार शारदीय नवरात्र में पाक नहीं जा पाए। नवरात्र में राजस्थान व गुजरात के हिंगलाज माता के उपासक बलूचिस्तान में शक्ति पीठ पर दर्शन के लिए लगातार जाते रहे हैं।हिंगलाज के भक्तों के लिए थार एक्सप्रेस सरल और सुगम साधन रहा है। नवरात्र में शक्तिपीठ के दर्शन करने के लिए इसी ट्रेन से आना-जाना होता था।लेकिन इस साल थार एक्सप्रेस बंद है। ऐसे में भक्त शारदीय नवरात्र में हिंगलाज शक्ति पीठ नहीं जा पाए।शारदीय नवरात्र में जाने वालों की संख्या थी ज्यादागुजरात और राजस्थान में हिंगलाज शक्ति पीठ के बड़ी संख्या में उपासक हैं। भक्त नवरात्र में दर्शन के लिए थार एक्सप्रेस शुरू होने के बाद अनवरत जाते रहे हैं। शारदीय नवरात्र में जाने वाले उपासकों की संख्या भी ज्यादा होती थी।ट्रेन से होती है आवाजाहीनवरात्र शुरू होने से पहले ही उपासक इसी ट्रेन से हिंगलाज के लिए रवाना हो जाते थे। वहीं मंदिर में अनुष्ठान में शामिल होते तथा वापसी भी थार एक्सप्रेस से करते थे। सप्ताहिक चलने वाली थार एक्सप्रेस के शैड्यूल के अनुसार ही हिंगलाज भक्त अपने आने-जाने का कार्यक्रम बनाते थे।पिछले 13 सालों का सिलसिला टूटाथार एक्सप्रेस से पिछले 13 सालों से लगातार हिंगलाज माता के दर्शन के लिए जाने वाले उपासकों का इस बार सिलसिला टूट गया है।लगातार जाने वाले भक्त इस बार हिंगलाज माता के दर्शन नहीं करने का मलाल है।ट्रेन बंद है, इसलिए नहीं जा सकेजब से थार एक्सपे्रस शुरू हुई हिंगलाज माता के दर्शन के लिए आने-जाने का सरल साधन मिल गया था। इसलिए शारदीय नवरात्र में तो विशेष रूप से जाते रहे हैं। इस बार अब ट्रेन बंद होने के कारण नहीं जा सके। हुकमसिंह, हिंगलाज उपासक
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो