थार महोत्सव हुआ कलैण्डर में शामिल,अब हर साल होगा
थार महोत्सव को कलैण्डर में शामिल कर लिया गया है। इससे अब इसका आयोजन हर साल होगा और इसके लिए बजट का प्रबंध भी होगा।-
बाड़मेर
Published: March 31, 2022 11:49:52 am
थार महोत्सव हुआ कलैण्डर में शामिल,अब हर साल होगा
thar mahotsva थार महोत्सव के आयोजन को लेकर अच्छी खबर है कि अब यह हर साल आयोजित होगा। मरू महोत्सव जैसलमेर के नजदीकी दिनों में आयोजित करवाया जा सकता है और इसको राज्य के पर्यटन विभाग ने अपने कलैण्डर में शामिल कर लिया है,इस कारण बजट भी दिया जाएगा। इस साल 8 लाख रुपए थार महोत्सव आयोजन को मिले है। राजस्थान पत्रिका के अभियान मैं थार महोत्सव बोल रहा हूं का यह बड़ा असर हुआ है।
बाड़मेर .
2013 में बंद हो चुके थार महोत्सव को लेकर पत्रिका की ओर से मैं थार महोत्सव बोल रहा हूं अभियान प्रारंभ किया गया। समाचार अभियान से आमजन, कला साहित्य से जुड़े लोग जुड़े और विधायकों ने भी इसको आयोजित करने की पैरवी की। विधानसभा में भी मामला उठा। इसके बाद जिला प्रशासन ने पहल करते हुए इस साल थार महोत्सव को आयोजित करने का बीड़ा उठाया और 25 मार्च से प्री और 28 से 30 मार्च तक जिलेभर में थार महोत्सव के कार्यक्रम आयोजित करवाए गए।
बड़ी उपलब्धि कलैण्डर में जुड़ा
थार महोत्सव के आयोजन को लेकर जिला कलक्ट र की ओर से पर्यटन विभाग को भेजे गए पत्र बाद बड़ा असर हुआ कि थार महोत्सव को इस साल के लिए 8 लाख का बजट जारी हुआ है साथ ही इसको पर्यटन कलैण्डर में शामिल कर लिया गया है। लिहाजा अब हर साल यह आयोजन होगा और इसके लिए एकमुश्त बजट पर्यटन विभाग की ओर से जारी किया जाएगा, शेष सहयोग राशि रहेगी।
मरू महोत्सव से जोड़ सकते है
थार महोत्सव के आयोजन को इस साल राजस्थान दिवस से जोड़ा गया और विभिन्न आयोजन हुए लेकिन पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए जैसलमेर में होने वाले मरू महोत्सव के आस-पास की तारीखों में आयोजन करवाने की पैरवी की जा रही है ताकि जैसलमेर की ओर आने वाले पर्यटक पहुंचे। मार्च माह में ज्यादा गर्मी होने से पर्यटकों का जुड़ाव नहीं हो पाया है।
पत्रिका की मुक्तकंठ से तारीफ
थार महोत्सव के आयोजन को लेकर पत्रिका की ओर से चलाए गए अभियान का नतीजा है कि यह आयोजन पूरे यौवन में हुआ और नौ साल बाद भी थार महोत्सव की रंगत हर जगह नजर आई। कलाकार, साहित्यकार, रंगमंच से जुड़े लोग और आम लोगों ने इसके लिए पत्रिका की मुक्तकंठ से तारीफ करते हुए इस बड़े आयोजन के मुद्दे को लेकर की गई मुद्दा आधारित पत्रकारिता को जिले के लिए प्रगतिसूचक बताया।
कलैण्डर में शामिल
थार महोत्सव को कलैण्डर में शामिल कर लिया गया है। इससे अब इसका आयोजन हर साल होगा और इसके लिए बजट का प्रबंध भी होगा।- ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर बाड़मेर

थार महोत्सव हुआ कलैण्डर में शामिल,अब हर साल होगा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
