scriptभगवान महावीर के उपादिष्ट दिव्य संदेश आज भी प्रासंगिक | The Devadas of Bhagwan Mahavirs Divine Message Even today | Patrika News

भगवान महावीर के उपादिष्ट दिव्य संदेश आज भी प्रासंगिक

locationबाड़मेरPublished: Feb 01, 2018 11:42:37 pm

Submitted by:

Dilip dave

कवि सम्मेलन व सर्व धर्मसभा कल

बालोतरा.जैन तीर्थ नाकोड़ा में आयोजित कार्यक्रम में प्रवचन देते जैन मुनि व उपस्थित श्रद्धालु।

बालोतरा.जैन तीर्थ नाकोड़ा में आयोजित कार्यक्रम में प्रवचन देते जैन मुनि व उपस्थित श्रद्धालु।

– नौ दिवसीय अंजनशलाका व प्रतिष्ठा महोत्सव

बालोतरा.
जैन तीर्थ नाकोड़ा में आयोजित नौ दिवसीय अंजनशलाका व प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर गुरुवार को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम हुए।

गुरुवार को तपागच्छाधिपति आचार्य देवेश, मनोहर कीर्तिसागर सूरीश्वर, आचार्य विमलगच्छाधिपति, प्रद्युम्न विमलसूरीश्वर आदि 27 आचार्य के साथ कई संतों के सान्निध्य में विधि-विधान से लघुसिद्धचक्र पूजन, लघु विस स्थानक पूजन व दोपहर में वृहद् सिद्धचक्र पूजन हुआ। शान्ति भवन में प्रवचन के दौरान आचार्य रेवतसूरीश्वर ने कहा कि भगवान महावीर के उपादिष्ट दिव्य संदेश आज भी प्रत्येक मानव को आत्मा से परमात्मा बनने का मार्ग प्रशस्त करते हैं। साढ़े बारह वर्षों तक खड़े रहकर साधना एवं इस अवधि में भयंकर से भयंकर उपसर्ग सहन करते हुए समभाव का उदाहरण अन्य कही देखने को नहीं मिलता। तपस्या से मोक्ष मार्ग का विलक्षण राह प्रशस्त की। आचार्य उदयकीर्तिसागर सूरीश्वर ने कहा कि जैन दर्शन में तीर्थंकर परमात्मा की भक्ति का अनुपम महत्व है। गच्छाधिपति आचार्य अभयदेवसूरीश्वर ने कहा कि मानव जीवन में समय को साधना दुष्कर है। हमारी साधना ज्ञानचक्षु से ही फलिभूत होती है। ज्ञानचक्षु के बिना साधना निष्फल होती है। आचार्य भाग्येशसूरीश्वर ने भी प्रवचन दिए। इस दिन ट्रस्ट मण्डल की ओर से नवकारसी लाभार्थियों का बहुमान किया गया। श्री नाकोड़ा तीर्थ अध्यक्ष अमृतलाल जैन ने बताया कि शनिवार सुबह 10 बजे सर्वधर्म सम्मेलन व रात्रि में कवि सम्मेलन होगा। कवि सम्मेलन मेंं कवि हरिओम पंवार, अरूण जैमिनी, प्रवीण शुक्ला, संजय झाला, ममता शर्मा, वीरेन्द्र मेहता आदि भाग लेंगे।
नाकोड़ा में सर्वधर्म सम्मेलन कल

बालोतरा.जैन तीर्थ नाकोड़ा में 3 फरवरी को ट्रस्ट के तत्वावधान में सर्व धर्म सम्मेलन आयोजित होगा। इसमें देश व क्षेत्र भर से बड़ी संख्या में संत-महात्मा भाग लेंगे।
सम्मेलन में जैन धर्म के पचास से अधिक गच्छाधिपति, आचार्य, संत भाग लेंगे। अहिंसा विश्व भारती संस्थापक आचार्य लोकेश मुनि के नेतृत्व में भारतीय सर्व धर्म संसद संयोजक गोस्वामी सुशील महाराज, लद्दाख से महाबौधि इंटरनेशनल सेंटर संस्थापक बौद्ध भिक्षु संघसेना, अखिल भारतीय इमाम संगठन अध्यक्ष इमाम उमेर अहमद इलियासी, बंगला साहिब गुरुद्वारा के चेयरमैन परमजीत सिंह चंडौक, विवेक मुनि, दिगम्बर ब्रह्मचारी देवेन्द्र भाग लेंगे।
नाकोडा ट्रस्ट अध्यक्ष अमृतलाल जैन ने बताया कि शनिवार सुबह 9 बजे सर्वधर्म सम्मेलन होगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो