बाड़मेर

वार्षिकोत्सव में बताई शिक्षा की महिमा

प्रतिभाओं, दानदाताओं का बहुमान

बाड़मेरFeb 18, 2020 / 11:28 pm

Dilip dave

वार्षिकोत्सव में बताई शिक्षा की महिमा


गडरारोड. स्थानीय स्वतंत्रता सेनानी राउमावि में मंगलवार शाम वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर मन मोह लिया। देर रात चले कार्यक्रम में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले

शिक्षकों व प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सेना के कम्पनी कमांडर हरीशकुमार, सीबीईओ रमेश खती, शाखा प्रबंधक
कमलकांत पंवार, प्रधानाचार्य सुशीलकुमार शर्मा, तगाराम मेघवाल के आतिथ्य में कार्यक्रम हुआ।
दानदाताओं ने विद्यालय को पंखें भेंट किए।
सिणधरी. राउमावि ङण्ङाली में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हुआ। प्रधानाचार्य अशोककुमार पूनिया ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच गुलाबसिंह राठौड़, भाजपा के वरिष्ठ नेता गोरधनसिंह राजपुरोहित ने की। संचालन जोराराम गोदारा ने किया। डिप्टी कमांडेंट किशोर चौधरी, मालाराम घाई ने शिक्षा की महत्ता बताई। प्रधानाचार्य जगदीश मेघवाल ने भी विचार व्यक्त किए। इस
दौरान छात्रों ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी। भारमलराम पावड, प्रधानाचार्य भखरपुरा भाखरमल, पूर्व पंचायत समिति भोमसिंह, डूंगराराम, कमला चौधरी आदि उपस्थित थे। राउमावि धन्ने की ढाणी में वार्षिकोत्सव एवं पूर्व छात्र सम्मेलन मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी कंचन राठौड़ व मुख्य खण्ड शिक्षा अधिकारी करनाराम अणखिया की अध्यक्षता, सुमेरपुर तहसीलदार जवाहराराम चौधरी व सरपंच हनुमानराम के आतिथ्य में हुआ। समारोह में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। सरपंच हनुमानराम ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य गणेशमल जीनगर ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रधानाध्यापक रामाराम गोदारा, चूनाराम, ग्राम विकास अधिकरी रावताराम, खींयाराम,जुंझाराम, व्याख्याता सवाईसिंह ने विचार व्यक्त किए। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। संचालन अतुल व्यास ने किया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अरणियाली महेचान में वार्षिकोत्सव हंजाराम, प्रधानाचार्य चंद्रेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य मे आयोजन हुआ। चौथाराम प्रजापत चाडों की ढाणी, जयराम प्रजापत, अध्यापिका सुनीता ने भी विचार व्यक्त किए। समाजसेवी मंगलाराम, हनुमानराम, वोहताराम, जुगताराम प्रजापत, केसाराम, प्रधानाध्यापक जगदीश सोलंकी, पारस प्रजापत, भरत आदि मौजूद रहे।
रामसर. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चारणों की ढाणी ग्राम पंचायत बालेवा में सोमवार को वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गडरारोड तहसीलदार सवाईसिंह उज्जवल ने गुरु शब्द की महिमा बताते हुए गुरु- शिष्य के संबंध पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम अध्यक्ष सीबीईओ गडरारोड रमेशकुमार खती ने अभिभावकों से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि सरपंच भवानीदान ने कहा कि विद्यालय के युवा शिक्षकों की बदौलत विद्यालय उत्तरोत्तर नई ऊंचाइयों को छू रहा है। प्रधानाध्यापक नरेशकुमार ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। राजेशकुमार पीईईओ बालेवा, पीईईओ समसा बाड़मेर भंवरदान ने भी विचार व्यक्त किए। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। संचालन अध्यापक बस्तीदान चारण ने किया।

Home / Barmer / वार्षिकोत्सव में बताई शिक्षा की महिमा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.