scriptघर में शादी से भी ज्यादा खुश है यहां के लोग, बांट रहे पीले चावल, दे रहे आमंत्रण, क्यूं पढि़ए पूरा समाचार | The people here are more happy than the wedding at home sharing the y | Patrika News

घर में शादी से भी ज्यादा खुश है यहां के लोग, बांट रहे पीले चावल, दे रहे आमंत्रण, क्यूं पढि़ए पूरा समाचार

locationबाड़मेरPublished: Jan 06, 2018 09:16:31 pm

Submitted by:

Dilip dave

विधायक ने कहा कि क्षेत्र का विकास होगा। रोजगार के अवसर मिलेगे।

मोकलसर.गांव में लोगों को पीले चावल देते विधायक।

मोकलसर.गांव में लोगों को पीले चावल देते विधायक।

सिवाना. विधायक हमीरसिंह भायल व भाजपा नेताओं ने शनिवार को थापन, मूठली आदि गांवों में ग्रामीणों से सम्पर्क कर उन्हें 16 जनवरी को रिफाइनरी शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने का निमंत्रण दिया। सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए जागरूक होकर इनका लाभ उठाने की बात कही।
समदड़ी पत्रिका
पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष चम्पालाल जैन, महामंत्री रामसिंह करनोत, पदमाराम चौधरी, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष अनिरूद्धसिंह राठौड़, जिला परिषद सदस्य इंदाराम चौधरी, रमेश श्रीमाली आदि ने गांव रानीदेशीपुरा, भानावास,भलरों का बाड़ा, अजीत, खेजडिय़ाली, गिराद का ढाणा, पातों का बाड़ा, चिरडिय़ा, रामपुरा आदि गांवों में ग्रामीणों से सम्पर्क कर व उन्हें पीले चावल बांट रिफाइनरी शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने का निमंत्रण दिया। निसं
कल्याणपुर. राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी ने चारलाई कलां, रोड़वा कलां, शिवनगरी, कोरणा, जास्ती, डोली, अराबा, कपुरड़ी में सभाएं की। ग्रामीणों को 16 जनवरी के रिफाइनरी शिलान्यास कार्यक्रम की जानकारी देते व उन्हें पीले चावल बांट इसमें अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड सदस्य उम्मेदसिंह अराबा, प्रधान हरिसिंह उमरलाई, भाजपा मण्डल अध्यक्ष मुल्तानसिंह राजपुरोहित, महामंत्री दौलाराम कुआं, उपाध्यक्ष सोहनसिंह कोरणा, श्यामसिंह गोदावास, रोड़वा सरपंच आशाराम मेघवाल, मुलाराम मुंढ़ ने भी लोगों को न्योता दिया।
मायलावास.
विधायक हमीरसिंह भायल ने शनिवार को मायलावास क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों को पीले चावल बांट कर 16 जनवरी को रिफाइनरी शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने का निमंत्रण दिया।

मायलावास गांव के रामदेव मन्दिर में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने तीन वर्ष की समीक्षा के बाद रिफाइनरी शिलान्यास का निर्णय किया है। इससे क्षेत्र का विकास होगा। रोजगार के अवसर मिलेगे। रिफाइनरी शिलान्यास कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में भाग लें। उन्होंने गांव व क्षेत्र के लोगों को पीले चावल बांट कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर मायलावास सरपंच घेवरचंद सुंदेशा, भाकिसं अध्यक्ष बिशनसिंह सोमड़ा, जोगभारती, भाजयुमो नगर अध्यक्ष जगदीश सिंह राजपुरोहित, पोपटराम सरगरा, छगनलाल मेघवाल, पारस माली ने भी लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।
मोकलसर.
विधायक हमीरसिंह भायल, भाजपा पादरू मंडल अध्यक्ष सुरताराम देवासी, उपाध्यक्ष वीरसिंह सेला, एससी मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष जोगाराम मेघवाल, मोकलसर सरपंच कान्तिलाल बाफना आदि ने गांव व क्षेत्र के लोगों को पीले चावल बांट शिलान्यास कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो