परमात्मा मंदिर की प्रतिष्ठा पुण्य कर्मों का नतीजा- महंत प्रतापपुरी
बाड़मेरPublished: Jan 15, 2022 01:14:49 am
राणीगांव में सुमतिनाथ जिनालय प्राण प्रतिष्ठा समारोह


परमात्मा मंदिर की प्रतिष्ठा पुण्य कर्मों का नतीजा- महंत प्रतापपुरी
बाड़मेर. सुमतिनाथ जिनालय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति व जैन श्रीसंघ राणीगांव के तत्वावधान में राणीगांव में सुमतिनाथ जिनालय की अंजनशलाका प्राण प्रतिष्ठा पंचान्हिका महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को आचार्य जिनमनोज्ञसूरिश्वर, साध्वी जयरत्नाश्री,अमितगुणाश्री, संघमित्राश्री, कैवल्यप्रियाश्री आदि के सानिध्य में कई धार्मिक अनुष्ठान के साथ कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।