scriptअधिकतम तापमान पहुंचा 43 डिग्री से ऊपर-दिन में चलने लगे गर्म हवा के थपेड़े | The temperature reached 43 degrees and running up-day blasting hot air | Patrika News
बाड़मेर

अधिकतम तापमान पहुंचा 43 डिग्री से ऊपर-दिन में चलने लगे गर्म हवा के थपेड़े

https://www.patrika.com/barmer-news/

बाड़मेरMay 27, 2019 / 08:54 am

ओमप्रकाश माली

The temperature reached 43 degrees and running up-day blasting hot air

The temperature reached 43 degrees and running up-day blasting hot air

झुलसाने लगा पारा, गर्मी उफान पर
-अधिकतम तापमान पहुंचा 43 डिग्री से ऊपर-दिन में चलने लगे गर्म हवा के थपेड़े

बाड़मेर. थार में पिछले कुछ दिनों से गिरा पारा फिर से उफान पर है। दिन में चिलचिलाती तेज धूप झुलसा रही है। गर्म हवा के थपेड़ों के चलते दिन में घरों से बाहर निकल मुश्किल हो गया है। जरूरी काम से निकलने वाले भी मुंह पर स्कार्फ बांधकर बचाव के साथ बाहर दिखाई देते हैं।
गर्मी का असर अब हलकान कर रहा है। सुबह सूर्योदय के साथ ही सितम शुरू हो रहा है। दोपहर में तो कोलतार की सड़कें आग उगलती महसूस होती हैं। गर्म हवा के कारण आवाजाही पर काफी असर पड़ा है। दिन में सड़कें सूनी नजर आती हैं।
फिर बरसने लगी गर्मी
पिछले दिनों अंधड़-बरसात के कारण पारा काफी नीचे आ गया था। एकबारगी तो 22 डिग्री के पास था। लेकिन अब अधिकतम तापमान 43 डिग्री के पार जा चुका है। असहनीय होती जा रही गर्मी के कारण आमजन प्रभावित हो रहा है। रात का पारा भी 31.7 डिग्री रेकार्ड किया गया।
नमी का स्तर गिरा, उमस बढ़ी
मौसम से नमी गायब हो रही है। तेज और गर्म हवा के कारण नमी का स्तर काफी गिर गया है। रविवार सुबह 8.30 दर्ज की गई रात की नमी का स्तर 33 फीसदी आया। वहीं शाम 5.30 यह स्तर और भी गिरकर 18 फीसदी पर आ गया। ऐसे में उमस बढ़ गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो