scriptहाथीतला में चिंकारे का शिकार | The victim of chinkara at Hathitala | Patrika News

हाथीतला में चिंकारे का शिकार

locationबाड़मेरPublished: Jul 23, 2018 10:11:10 pm

Submitted by:

Moola Ram

-पीछा करने पर शिकारी मृत चिंकारे को फेंक भागे

The victim of chinkara at Hathitala

The victim of chinkara at Hathitala

बाड़मेर. निकटवर्ती हाथीतला गांव में राज्य पशु चिंकारा के शिकार की घटना सामने आई है। सूचना मिलन पर क्षेत्रीय वन अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना कर जांच शुरू की।

जानकारी अनुसार हाथीतला गांव में कुछ लोग चिंकारा का शिकार कर घर की तरफ जा रहे थे, इस दौरान ग्रामीणों ने पीछा किया। आरोपित मृत चिंकारे को श्मशान भूमि के पास सड़क किनारे फेंक कर भागने लगे।
ग्रामीणों ने उनको पकड़ कर जमकर धुनाई की। जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। जिसकी जांच की जा रही है।

वन्य जीव प्रेमी पहुंचे मौके पर
शिकार की जानकारी मिलने पर जम्भेश्वर पर्यावरण व जीवरक्षा संस्था के प्रदेश संगठन मंत्री पीराराम धायल, विश्नोई टाइगर फोर्स जिला प्रभारी भंवरलाल भादू, महंत रामानंद महाराज, मोहनलाल कड़वासरा आदि मौके पर पहुंचे तथा घटना को लेकर आक्रोश जताया।
और इधर…

वृक्ष धरती का शृंगार, जीवन का आधार

वक्ताओं ने कहा – पत्रिका अभियान से जन-जन में जागृति आई

सिवाना. राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान कार्यक्रम के तहत रविवार को कस्बे के राजू बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय में पौधरोपण हुआ। सरेस, बादाम के पचास पौधे लगाए गए। संस्थान व्यवस्थापक जगदीश रामावत ने कहा कि बढ़ती पर्यावरण समस्या को लेकर पूरा विश्व परेशान है।
पर्यावरण को बचाकर ही नई पीढ़ी को सुंदर संसार दिया जा सकता है। छात्र अधिकाधिक पौधे लगाएं व इनकी रक्षा करें। प्रधानाध्यापक मनोहरदास वैष्णव, शिक्षाविद् ओमप्रकाश श्रीमाली ने कहा कि वृक्ष की महत्ता को कम नहीं आंका जा सकता है। जन्म से मृत्यु तक पेड़-पौधों की जरूरत रहती है, इसलिए घर व आसपास में अधिकाधिक पौधे लगाएं।
गजेंद्र शर्मा, राजेन्द्र रामावत, जबरसिंह राठौड़, प्रशान्त सारस्वत, सुमन वैष्णव, गजेंद्र सोनी, गीगाराम, सुनीता सेन, भूराराम देवासी ने पत्रिका अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इससे जागृति बढ़ी है।

रामसीन मूंगड़ा-
गांव के भील समाज भवन में रविवार को कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें नेमाराम, भारताराम, विंजाराम, ओमाराम, मदन, नेमाराम, पुखराज आदि ने पौधे लगा देखभाल का संकल्प लिया।

कल्याणपुर. कस्बे के लाटा वाला मामाजी मन्दिर परिसर में रविवार को पटेल नवयुवक मण्डल की ओर हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी बुधाराम चौधरी ने कहा कि धरती की सुन्दरता हरियाली से निखरती है।
अधिकाधिक पौधरोपण कर इनकी रक्षा करें।पत्रिका अभियान से आमजन में जागृति बढ़ी है। शीशम, नीम, बादाम, निम्बु, गुलाब, गुलमोहर, अशोका, कनेर, सरेस के 51 पौधे लगाए गए। जीएसएस के पूर्व अध्यक्ष जेठाराम कोन्दली, भोमाराम तरक, सांवलराम, अचलाराम, व्यवस्थापक खीमाराम चौधरी, घेवरराम पटेल, जोधाराम तरक, जेरूपराम, शेरू पटेल, जसाराम, बाबूराम मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो