भोमिया नाडे पर ग्रामीणों ने किया श्रमदान
https://www.patrika.com/barmer-news/

भोमिया नाडे पर ग्रामीणों ने किया श्रमदान
पाटोदी. ग्राम पंचायत सांगरानाड़ी के भोमिया नाडे पर रविवार को राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के तहत ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने श्रमदान किया। महिलाओं व पुरुषों ने नाड़ी से मिट्टी खोदकर पाळ पर डाली। इसके साथ ही नाडी में कंटीली झाडिय़ों की काट श्रमदान किया। पुराने जल स्रोतों की साफ. सफाई के साथ पानी बचाने की शपथ ली। इस अवसर पर सांगरानाडी सरपंच मानाराम चांदोरा ने कहा कि राजस्थान पत्रिका ने जल स्रोतों को बचाने के लिए अच्छी मुहिम शुरू की। यह लोगों को प्रेरित करेगी। जल संरक्षण की दिशा में सार्थक साबित हो रही है। इस मुहिम से जल संरक्षण के साथ-साथ पुराने जल स्रोत का रखरखाव भी हो जाएगा। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी जबराराम भील, जीएसएस अध्यक्ष घमंडाराम गढ़वीर, सहायक अभियंता दिलीपसिंह खारवाल, उन्नति संस्थान प्रमुख दिलीपसिंह बिदावत, सदस्य खेमाराम जोया, पूर्व वार्डपंच मांगीलाल बागड़ी, पुखराज रोमिणा, रामेश्वर पंवार, सुखदेव प्रजापत, नरपत सैन, डूंगरराम मेघवाल, अम्बालाल बागड़ी, कैलाश भील मौजूद थे।
अब पाइए अपने शहर ( Barmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज