जिले में पचास ग्राम पंचायतों में मात्र प्राथमिक विद्यालय- जिले की 689 ग्राम पंचायतों में से करीब पचास ऐसी हैं जहां मात्र प्राथमिक स्कूल ही है। यहां उप्रावि होने की उम्मीद जग रही है। वहीं जिले में सौ ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जां उप्रावि ही है, जहां माध्यमिक स्तरक्रमोन्नति का मार्ग प्रशस्त होने की आस है।
प्रस्ताव मांगे गए- ग्राम पंचातय मुख्यालय पर राजकीय विद्यालयों की िस्थति को लेकर प्रस्ताव मांगे गए हैं। इसकी सूची बना कर प्रेषित कर दी जाएगी।- कृष्णसिंह महेचा, सीबीईओ बाड़मेर