scriptकार में सवार होकर आए चोर, लाखों की चोरी, फरार | Thieves who came aboard in the car, theft of millions, absconding | Patrika News

कार में सवार होकर आए चोर, लाखों की चोरी, फरार

locationबाड़मेरPublished: May 16, 2018 06:27:14 pm

Submitted by:

Dilip dave

लम्बे समय बाद शहर में चोर सक्रिय, दो दुकानों के तोड़े ताले, नकदी व केशर चुराई
-सीसीटीवी में कैद हुए चोर

बालोतरा कृषि मण्डी दुकान में चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में  कैद हुए चोर।

बालोतरा कृषि मण्डी दुकान में चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर।

बालोतरा.
लंबे समय बाद शहर में फिर से चोर सक्रिय हो गए हैं। सोमवार रात अज्ञात चोरों ने कृषि मण्डी स्थित दो दुकानों के ताले तोड़े व लाखों रुपए व केशर चुराकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी रिकॉर्ड अनुसार जांच शुरू की।
गणपतराम पुत्र नरसिंगराम राजपुरोहित ने पुलिस को रिपोर्ट पेश कर बताया कि कृषि मण्डी में श्रीमद भगवत के नाम से उसकी दुकान है। सोमवार रात वह 8 बजे वह दुकान बंद कर घर चला गया। रात करीब 9.30 बजे चौकीदार ने फोन कर बताया कि दुकान के ताले खुले हैं। इस पर वह दुकान पहुंचा। देखा तो ताले टूटे हुए थे। सामान बिखरा होने के साथ दरवाजा टूटा हुआ था। जांच करने पर 1 लाख 64 हजार रुपए व एक किलो केशर गायब मिली। केशर की अनुमानित कीमत 1.50 लाख रुपए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसके अलावा चोरों ने मण्डी स्थित नरेन्द्र मेहता की दुकान के ताले तोड़े। हर रोज की तरह नरेन्द्र काम निपटाकर रात्रि को घर गया था। रात दस बजे को दुकान के ताले टूटे होने की जानकारी दी। इस पर वह दुकान पर पहुंचा। देखा तो सामान चारों ओर बिखरा पड़ा था। जांच करने पर गल्ले में से दो हजार रुपए गायब मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
कार में आए, चोरी कर चले गए- जानकारी अनुसार सोमवार रात करीब 8 बजे कार में सवार होकर दो- तीन जने मण्डी पहुंचे। सीसीटीवी फूटेज के अनुसार रात 8.17 बजे उन्होंने पहली दुकान में प्रवेश किया। इसके बाद रैकी कर 8.24 बजे दुकान के ताले तोड़े और चोरी कर बाहर निकले। इस दुकान से ही सटी दुकान में रात 9.बजे लगिया से ताले तोड़ कर घुसे। यहां उन्होंने गल्ले में रखे रुपए के साथ एक किलो केशर चुराई। इसके बाद ये 9.13 बजे कार में सवार होकर फरार हो गए। चोरों ने बढि़या कपड़े, घड़ी व ***** पहन रखे थे।
15के.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो