scriptबाजरे की यह किस्म कर देगी मालामाल, पढि़ए पूरा समाचार | This variety of millet will make you rich, read full news | Patrika News

बाजरे की यह किस्म कर देगी मालामाल, पढि़ए पूरा समाचार

locationबाड़मेरPublished: Sep 16, 2021 12:25:38 am

Submitted by:

Dilip dave

– नवीन किस्म की जानकारी को लेकर कार्यक्रम आयोजित

बाजरे की यह किस्म कर देगी मालामाल, पढि़ए पूरा समाचार

बाजरे की यह किस्म कर देगी मालामाल, पढि़ए पूरा समाचार


बाड़मेर. जिले में बाजरे की सामान्य किस्मों में किसी न किसी पौष्टिक तत्व या सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी रहती है। इन कमियों को दूर करने के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र, गुड़ामालानी की ओर से गांव आलपुरा में बाजरे की किस्म एमपीएमएच-17 का प्रक्षेत्र दिवस मनाया गया।
इसमें प्रभारी डॉ. प्रदीप पगारिया ने बताया कि इस किस्म की ऊंचाई 175 से 185 सेमी, सिट्टों की लंबाई 22 से 23 सेमी है। जोगिया रोग रोधी तथा मध्यम अवधि में पकने वाली इस किस्म के अनाज की औसत पैदावार लगभग 26 से 28 क्विंटल प्रति हैक्टेयर तथा सूखे चारे की पैदावार 61 से 69 क्विंटल प्रति हैक्टेयर है।
डॉ. हरि दयाल चौधरी ने बताया कि यह किस्म कम वर्षा वाले क्षेत्रों के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध हुई है तथा किसान इस किस्म को अपने खेत पर लगाने के लिए अधिक आकर्षित हो रहे हैं।
डॉ. बाबुलाल जाट ने केन्द्र की ओर से आयोजित विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षणों एवं मृदा नमूना लेने की विधि के बारे में जानकारी प्रदान की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो