scriptस्वच्छता की शपथ लेने उमड़े हजारों लोग, दिखा उत्साह | Thousands gathered to take the oath of cleanliness, showing enthusiasm | Patrika News

स्वच्छता की शपथ लेने उमड़े हजारों लोग, दिखा उत्साह

locationबाड़मेरPublished: Jan 28, 2020 10:20:43 pm

Submitted by:

Dilip dave

– राजस्थान पत्रिका के
 
 
 
स्वर्णिम भारत अभियान का आगाज

स्वच्छता की शपथ लेने उमड़े हजारों लोग, दिखा उत्साह

स्वच्छता की शपथ लेने उमड़े हजारों लोग, दिखा उत्साह


बालोतरा. गणतंत्र दिवस पर राजस्थान पत्रिका की ओर से प्रारंभ किए गए स्वर्णिम भारत अभियान को लेकर बालोतरा, सिवाना, समदड़ी, पाटोदी, कल्याणपुर क्षेत्र में जगह जगह कार्यक्रम हुए। इसमें छात्रों, आमजन में बढ़चढ़ कर भाग लिया। अभियान के तहत वर्ष में 70 घंटे व प्रतिदिन 11.5 मिनट शहर, कस्बे, गांव को देते हुए आस पास सफाई रखने, प्लास्टिक उपयोग नहीं करने का संकल्प किया।
बालोतरा के शांति निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य रामधार अग्रवाल ने पत्रिका अभियान की जानकारी दी। छात्रों ने आस पास सफाई रखने, प्लास्टिक उपयोग नहीं करने का संकल्प किया। प्रोफेसर ऋषिनाथ आर्यबाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय प्रबंध सचिव राजेन्द्र गहलोत ने छात्रों को अभियान की जानकारी दी व शपथ दिलाई। संत राजेश्वर इंटरनेशनल स्कूल में निदेशक डॉ. सुरेश चौधरी ने शपथ दिलाई। छात्रों ने साफ सफाई रखने व प्लास्टिक उपयोग नहीं करने की शपथ ली।
जसोल. कस्बे के एसएनवोहरा स्कूल व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ। एस.एन. वोहरा में प्राचार्य विजयसिंह राजपुरोहित व अमरपुरा में खीमसिंह ने छात्रों को पत्रिका अभियान की जानकारी दी। छात्रों ने आस पास सफाई रखने, प्लास्टिक उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया। आवासन मण्डल के न्यू फ्लोरा किड्स स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक किशोर श्रीमाली ने छात्रों को शपथ दिलाई।
सिवाना. राउप्रावि फतरलाई नाड़ी प्रांगण में पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ। संस्था प्रधान ईश्वरसिंह व मौजूद छात्रों, ग्रामीणों ने वर्ष में 70 घंटे कस्बे में देकर साफ सफाईरखने, प्लास्टिक उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया। इंसाफ खान पठान, नागसिंह , भवरसिंह आदि मौजूद थे। निप्र.
कल्याणपुर पत्रिका. यहां भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर गणतंत्र दिवस पर स्वर्णिम भारत अभियान के तहत ग्रामीणों ने शपथ ली। ग्राम विकास अधिकारी मांगूसिंह राठौड़ ने शपथ दिलाई। सरपंच दौलाराम कुआं, उप सरपंच चंपतसिंह राजपुरोहित, जीएसएस अध्यक्ष भोलाराम भील, कुलदीपसिंह चौहान, डूंगरराम मेघवाल आदि ने पूरे वर्षमें 70 घंटे व प्रतिदिन 11.05 मिनट गांव को देकर साफ सफाई रखने, प्लास्टिक उपयोग नहीं करने की शपथ ली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो