बाड़मेर

कंपनी यार्ड हमले के मामले में तीन और गिरफ्तार

– ग्रामीण थाना पुलिस की कार्रवाई
– एमपीटी नागाणा क्षेत्र में कंपनी यार्ड पर हुआ था हमला

बाड़मेरDec 03, 2019 / 08:02 pm

Mahendra Trivedi

Three more arrested in case of company yard attack

बाड़मेर. एमपीटी नागाणा में कार्यरत निजी कम्पनी के यार्ड पर हमले के तीन आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि वाहनों में सवार होकर आए बदमाशों ने हमला कर कार्यालय में तोडफ़ोड़ की थी। पुलिस मामले में पूर्व में 14 आराेिपयों को गिरफ्तार कर चुकी है।
थानाधिकारी दीपसिंह चौहान ने बताया कि एमपीटी क्षेत्र में काम करने वाली स्टर्लिंग एण्ड विल्सन कंपनी के बेस कैंप पर हुए हमले के मामले में आरोपी ईसराराम उर्फ ईश्वर पुत्र चौखाराम निवासी चौखला, जूंजाराम पुत्र आसुराम निवासी मंदिर वाला, धनाऊ व प्रकाशकुमार पुत्र जोगाराम निवासी कालानाडा झाक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
जहां से तीनों को पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया गया। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ में जुटी है। वारदात में शामिल शेष आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी है।

मुख्य आरोपी पर नकद इनाम घोषित
मुख्य आरोपी भोमाराम पुत्र जेठाराम निवासी जसोतोणियों की ढाणी भाडण्खा वारदात के बाद फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने 2500 रुपए का नकद ईनाम घोषित किया है। आरोपी की सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

Home / Barmer / कंपनी यार्ड हमले के मामले में तीन और गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.