scriptटिनशैड टूटा, चार सप्ताह बाद भी नहीं ली सुध | Tinshed made four months ago, blown up with wind | Patrika News

टिनशैड टूटा, चार सप्ताह बाद भी नहीं ली सुध

locationबाड़मेरPublished: Jul 26, 2019 04:57:01 pm

Submitted by:

Moola Ram

– चार माह पहले बनाया, हवा से साथ उड़ा

Tinshed made four months ago, blown up with wind

Tinshed made four months ago, blown up with wind

पाटोदी. कस्बे के श्मशान घाट में चार माह पहले लगाए टिनशैड हवा के झोंकों से उड़कर बिखर गए। इनके लिए बनाए गए पिलर भी टूट गए। टिनशैड गिरे हुए तीन सप्ताह बीत चुके हैं, लेकिन ग्राम पंचायत ने इन्हें सही नहीं करवाया। जबकि इनके निर्माण को लेकर कई लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया गया था।
ग्रामीणों ने इनके निर्माण में तय मापदण्डानुसार सामग्री का उपयोग नहीं करने का आरोप लगाया। रामचंद्र वैष्णव के अनुसार प्रशासन, ग्राम पंचायत के कार्य पर ध्यान नहीं देने से लाखों रुपए पर पानी फिरता नजर आ रहा है।
जल्द सही होगा टिन शैड-

कार्य सही नहीं किया गया है तो उसकी जांच करवाई जाएगी। बिखरे टिनशैड को तुरंत सही करवाने के लिए कहूंगा।
– रामनिवास बाबल, विकास अधिकारी पाटोदी

और इधर…
आंगनबाड़ी केन्द्र में खिलौना बैंक स्थापित

चौहटन. कस्बे के लोहारों का बास स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार को चौहटन प्रधान कुम्भाराम सेंवर के मुख्य आतिथ्य में खिलौना बैंक स्थापित किया गया। इस दौरान डॉ. जगदीश शारदा, डॉ. जितेन्द्र धारीवाल, विशिष्ट अतिथि रहे। उन्होंने फीता काट खिलौना बैंक का शुभारंभ किया।
इस मौके पर एक पौधा लगा संरक्षण का संकल्प लिया। लेखाकार सूर्यप्रकाश जोशी, पर्यवेक्षक डूंगरलाल सोनगरा, विमला चौधरी, प्रकाश विश्नोई, लक्ष्मण राय परिहार, हबीब खान, गफूर खान, दानदाता मदनलाल, धर्मेंद्र माहेश्वरी, तुलसीदास सहित अन्य मौजूद रहे। संचालन बबीता माहेश्वरी ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो