scriptकिसी की जिन्दगी बचाने के लिए रक्तदान जैसा पुनीत कार्य सराहनीय- कलक्टर | To save someone's life, a virtuous work like blood donation is commend | Patrika News

किसी की जिन्दगी बचाने के लिए रक्तदान जैसा पुनीत कार्य सराहनीय- कलक्टर

locationबाड़मेरPublished: Apr 10, 2021 11:29:17 pm

Submitted by:

Dilip dave

पांच दिवसीबाबा साहेब की 130 वीं जयंती पर 130 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
महोत्सव का रक्तदान शिविर के साथ आगाज

किसी की जिन्दगी बचाने के लिए रक्तदान जैसा पुनीत कार्य सराहनीय- कलक्टर

किसी की जिन्दगी बचाने के लिए रक्तदान जैसा पुनीत कार्य सराहनीय- कलक्टर

बाड़मेर. भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जयंती के उपलक्ष में पांच दिवसीय कार्यक्रम का आगाज शनिवार को रक्तदान शिविर के साथ हुआ।

अम्बेडकर समारोह समिति, नगर परिषद बाड़मेर, श्मशान विकास समिति, ऑल इंडिया कौमी एकता कमेटी, अणुव्रत समिति, साथी रक्तदाता समूह आम मुस्लिम समाज बाड़मेर, मालाणी रक्तदाता समूह, खेमसिद्ध डोनर क्लब बाड़मेर, अखिल भारतीय रैगर महासभा, भीम आर्मी बाड़मेर, मजलिस ए हिन्द बाड़मेर, लॉयंस क्लब बाड़मेर व लॉयंस क्लब मालाणी, महिला मण्डल बाड़मेर आगोर एवं सर्वधर्म समाज की ओर से राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में रक्तदान शिविर का शुभारम्भ जिला कलक्टर विश्राम मीणा, नगर परिषद सभापति दिलीप माली, भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मंसूरिया, पूर्व संयोजक छगनलाल जाटोल, श्मशान विकास समिति के मुख्य व्यवस्थापक मामा भवानीसिंह, समारोह समिति के संरक्षक भैरूसिंह फुलवारियां, समाजसेवी कैलाश कोटड्यिा, संयोजक सुरेश जाटोल, कार्यक्रम प्रभारी अबरार मोहम्मद, नगर परिषद प्रतिपक्ष नेता पृथ्वी चण्डक व उप प्रधान छोटूसिंह पंवार ने फीता काट किया।
विश्राम मीणा ने कहा कि किसी की जिन्दगी बचाने के लिए रक्तदान जैसा पुनीत कार्य करना अपने आप में सराहनीय है। ऐसे पुनीत कार्य में हम सभी की भागीदारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर ने देश को संविधान दिया जो हर व्यक्ति वर्ग को सम्मानता का अधिकार प्रदान करता है। सभापति दिलीप माली ने कहा कि समारोह समिति 36 कौम को साथ लेकर जो आयोजन कर रही है वो सराहनीय है। आदूराम मेघवाल ने कहा कि हर वर्ष विभिन्न कार्यक्रम होते हैं, लेकिन इस बार जो 36 कौम मिलकर आयोजन कर रही है ये सही मायनों में बाबा साहेब के सपनों को अंगीकार कर रही है।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मंसूरिया, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता जयरामदास वरण, पूर्व संयोजक श्रवण चंदेल ने बाबा साहेब के विचारों पर चलने का आह्वान किया। संचालन कार्यक्रम प्रभारी अबरार मोहम्मद ने किया तथा धन्यवाद इन्द्रप्रकाश पुरोहित ने किया।
नाथुलाल चौहान, मालाणी रक्तदाता समूह के संयोजक अजयनाथ गोस्वामी, लायंस क्लब मालाणी के अध्यक्ष इन्द्रप्रकाश पुरोहित, मजलिस ए हिन्द जिलाध्यक्ष भूट्टा खां जुनेजा, खेमसिद्ध ब्लड डोनर क्लब के संयोजक हरीश गोदारा, रमेश कड़ेला, फुलचंद गोंसाई, संत रविदास सत्संग मण्डल के महामंत्री बाबूलाल मोसलपुरिया, लायंस क्लब के अध्यक्ष रमेश जैन व सचिव मनोज आचार्य, साथी रक्तदाता समूह आम मुस्लिम समाज के मौलाना शकरूदीन,भीम आर्मी जिलाध्यक्ष महिपाल खोरवाल,बीएसएफ अधिकारी हुक्माराम जाखड़, पार्षद प्रकाश खत्री आदि मौजूद थे।
130 रक्तवीरों ने किया रक्तदान-समारोह समिति के प्रवक्ता प्रेम परिहार व धर्मेन्द्र फुलवारियां ने बताया कि रक्तदान शिविर में 130 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। वहीं 71 लोगों की सूची बनाई गई, जो आवश्कतानुसार रक्तदान करेंगे।परिवार के साथ किया रक्तदान– रक्तदान शिविर में शहर के अशोक बडेरा ने अपने पूरे परिवार के साथ रक्तदान कर एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। उन्होने कहा कि समय-समय पर हम सभी को रक्तदान जैसे पुनीत कार्य के लिए आगे आना चाहिए।
आज होगी निबंध प्रतियोगिता- रविवार को बाबा साहेब अम्बेडकर की जीवनी पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजनगणेश विद्या मंदिर व महेश पब्लिक स्कूल में होगा। पूर्व प्रधानाध्यापक लीलाराम सिंगाडिय़ा तथा गणेश विद्या मंदिर के निदेशक डॉ. आनन्द जे थोरी के निदेशन में प्रतियोगिता होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो