scriptदेश के संस्कारों व संस्कृति की जानकारी को जन-जन तक पहुंचाएं | To spread the information about the culture of the country | Patrika News

देश के संस्कारों व संस्कृति की जानकारी को जन-जन तक पहुंचाएं

locationबाड़मेरPublished: Jan 28, 2022 12:55:54 am

Submitted by:

Dilip dave

आजाद चौक चारभुजा मंदिर के प्रागंण में जिला संस्कार भारती बाड़मेर के तत्वावधान में भारत माता पूजन कार्यक्रम

देश के संस्कारों व संस्कृति की जानकारी को जन-जन तक पहुंचाएं

देश के संस्कारों व संस्कृति की जानकारी को जन-जन तक पहुंचाएं

बाड़मेर. स्थानीय आजाद चौक चारभुजा मंदिर के प्रागंण में जिला संस्कार भारती बाड़मेर के तत्वावधान में भारत माता पूजन कार्यक्रम जिला सह संघचालक मनोहरलाल बंसल के मुख्य आतिथ्य, समाजसेवी पवन राजवानी की अध्यक्षता तथा विभाग प्रमुख श्यामलाल सोनी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
जिला महामंत्री डॉ. गोरधनसिंह सोढा जहरीला ने बताया कि किशनलाल प्रजापत ने स्वागत भाषण दिया। जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रसाद गुप्ता चन्द्र ने आभार व्यक्त किया। वहीं मुख्य अतिथि बंसल ने भारत को स्वतंत्र कराने से लगाकर गणतंत्र मनाने की जानकारी देते हुए स्वराज 75 को उत्साह पूर्वक मनाने की बात कही। पवन राजवानी ने देश के संस्कारों को जन जन में फैलाने को कहा।
संचालन करते हुए डॉ. जहरीला ने कहा कि आजादी का पहला तिरंगा बाड़मेर में इसी प्रागंण में फहराया गया था। संस्कार भारती उस परम्परा को आज भी निभा रही हैं।

रेलवे कुआ नम्बर 3 इकाई संयोजक अभि गोयल, ढाणी बाजार इकाई संयोजक प्रेम आचार्य, समाजसेवी भगवानदास ठारवानी,जिला कानूनी सलाहकार एडवोकेट हनुमाराम पूर्बिया, शिवसेना जिलाप्रमुख बसंत खत्री, आजाद चौक इकाई अध्यक्ष राजेन्द्र रामावत, कैलाश गुप्ता,संदीप गुप्ता उपस्थित थे।
बाड़मेर. 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय संघ कार्यालय मधुकर भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। बाड़मेर विभाग प्रचारक विजेंद्र कुमार ने कहा कि वामपंथी इतिहासकारो के लिखे गए अधूरे स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास के पुनर्लेखन की आवश्यकता है।
सह जिला संघचालक मनोहर लाल बंसल ने ध्वजारोहण किया। स्वयंसेवकों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। सह जिला संघचालक मनोहर लाल बंसल ने स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव का मान बनाए रखने का आह्वान किया। संचालन भूपेश वासु ने किया ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो