scriptलूनी नदी के बीच रपट पर गड्ढा बना हादसे का सबब, पत्थरो से भरी टै्रक्टर ट्रॉली पलटी | Tractor trolley filled with stones overturned on the report | Patrika News

लूनी नदी के बीच रपट पर गड्ढा बना हादसे का सबब, पत्थरो से भरी टै्रक्टर ट्रॉली पलटी

locationबाड़मेरPublished: Aug 26, 2019 11:34:56 am

समदड़ी. कस्बे में लूनी नदी की बीच रपट पर बना बड़ा गड्ढा हादसे का सबब बनता जा रहा है। रविवार दोपहर इसी गड्ढे में गिरने से पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। घटना के समय बड़ी तादाद में रपट पर वाहनों का आवागमन चल रहा था। रविवार दोपहर पत्थरों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली लूनी नदी की रपट से होकर करमावास की ओर जा रही थी। इस दौरान बीच नदी में रपट पर बने गड्ढे में ट्रॉली का संतुलन बिगडऩे से पलटी खा गई। इससे ट्रॉली से पत्थर उछलकर रपट पर गिर गए । गनीमत रही कि इस समय ट्रॉली के आसपास कोई नहीं था,अन्यथा ब

Tractor trolley filled with stones overturned on the report

Tractor trolley filled with stones overturned on the report

लूनी नदी के बीच रपट पर गड्ढा बना हादसे का सबब, पत्थरो से भरी टै्रक्टर ट्रॉली पलटी

समदड़ी. कस्बे में लूनी नदी की बीच रपट पर बना बड़ा गड्ढा हादसे का सबब बनता जा रहा है। रविवार दोपहर इसी गड्ढे में गिरने से पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। घटना के समय बड़ी तादाद में रपट पर वाहनों का आवागमन चल रहा था। रविवार दोपहर पत्थरों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली लूनी नदी की रपट से होकर करमावास की ओर जा रही थी। इस दौरान बीच नदी में रपट पर बने गड्ढे में ट्रॉली का संतुलन बिगडऩे से पलटी खा गई। इससे ट्रॉली से पत्थर उछलकर रपट पर गिर गए । गनीमत रही कि इस समय ट्रॉली के आसपास कोई नहीं था,अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। जिस समय ट्रॉली पलटी उस समय रपट पर बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन हो रहा था । बीच सड़क पर पत्थरों से भरी ट्रॉली पलटने से आवागमन भी बाधित हुआ। लम्बे समय से यह स्थिति होने के बावजूद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हंै। इस पर किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।

ट्रेंडिंग वीडियो