scriptबाजार की तंग गलियों की तरफ झांक कर नहीं देखती यातायात पुलिस | Traffic police do not look down on the narrow streets of the market | Patrika News

बाजार की तंग गलियों की तरफ झांक कर नहीं देखती यातायात पुलिस

locationबाड़मेरPublished: Apr 13, 2019 09:47:39 pm

Submitted by:

Dilip dave

बीच रास्तों में मालवाहक टैक्सियों के ठहराव से परेशानी

बाजार की तंग गलियों की तरफ झांक कर नहीं देखती यातायात पुलिस

बाजार की तंग गलियों की तरफ झांक कर नहीं देखती यातायात पुलिस

बालोतरा. शहर के पुराने बाजार में व्यस्ततम समय में लोडिंग टैक्सियों, यात्री वाहनों की आवाजाही राहगीरों, खरीदारों के लिए जी का जंझाल बनी हुईहै। लोडिंग टैक्सियों के मार्ग में खड़े रहने से लगने वाले जाम से हर दिन लोग परेशानी उठाते हैं। परेशान लोग उपखंड प्रशासन व यातायात पुलिस से लोडिंग वाहनों का बाजार में प्रवेश का समय निर्धारित करने की कई बार मांग कर चुके हैं, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा।
औद्योगिक शहर बालोतरा के पुराने भाग की बसावट बहुत ही संकरी है। यहां किराणा, कपड़े, बर्तन, इलेक्ट्रोनिक सामान, सोने-चांदी, दवाइयों, पुस्तकों, जूते-चप्पल, रेडीमेड गारमेंट, कॉस्मेटिक, सोने-चांदी आदि जरूरत की दुकानें यहां होने पर आसपास के गांवों से लोग खरीदारी के लिए पहुंचते हंै। सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक यहां खरीदारों की भीड़ रहती है। पर्व,विवाह सीजन में खरीदारों भीड़ पर यहां पैर रखने जितनी जगह नहीं बचती है।
लोडिंग टैक्सी, यात्री वाहन बने मुसीबत- शहर के गौर का चौक, पनघट रोड, ईलोजी बाजार, सर्राफा बाजार प्रमुख व व्यस्ततम बाजार है। यहां सबसे अधिक खरीदार पहुंचते व बिक्री होती है। इस पर दुकानों पर माल की जरूरत के अनुसार आपूर्ति के लिए पूरे दिन लोडिंग टैक्सियों की आवाजाही लगी रहती है। वहीं अधिकांश खरीदार कार-जीप जैसे बड़े वाहन लेकर बाजार में पहुंचते हैं। एक जगह वाहन को खड़ा करके ये खरीदारी नहीं होने तक घंटों वापिस नहीं लौटते हैं। इस पर यात्री वाहन, लोडिंग टैक्सियां राहगीरों, खरीदारों के लिए जी का जंझाल बनी हुई है। इनसे बार-बार लगने वाले जाम से हर दिन हजारों जनों को परेशानी उठानी पड़ती है।
लोडिंग व यात्री वाहनों आवाजाही से परेशानी – शहर का पुराना बाजार बहुत संकड़ा है। इस पर लोडिंग व यात्री वाहनों की पूरे दिन आवाजाही से बाजार से गुजरना मुश्किल हो गया है। यातायात पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। -गोपाराम पारंगी
बार-बर लगता है जाम- शहर के पुराना बाजार अधिक व्यस्त बाजार है। लोडिंग टैक्सियों, यात्री वाहनों की आवाजाही से बार-बार जाम लगता है। वाहनों का बाजार में आवाजाही का समय निर्धारित करने के साथ इनके खिलाफ कार्रवाई करें। – पूर्णप्रकाश अग्रवाल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो