scriptएक साल पहले ट्रांसफार्मर स्वीकृत, नौ दिन पहले लगा, अब कब बिछेगी केबल? | Transformer approved a year ago, nine days ago, when will it be the ca | Patrika News

एक साल पहले ट्रांसफार्मर स्वीकृत, नौ दिन पहले लगा, अब कब बिछेगी केबल?

locationबाड़मेरPublished: Jul 23, 2019 09:33:27 pm

Submitted by:

Dilip dave

– वोल्टेज समस्या,
– डिस्कॉम की मंथर गति से आमजन परेशान

एक साल पहले ट्रांसफार्मर स्वीकृत, नौ दिन पहले लगा, अब कब बिछेगी केबल?

एक साल पहले ट्रांसफार्मर स्वीकृत, नौ दिन पहले लगा, अब कब बिछेगी केबल?

बालोतरा. नगर के वार्ड 29 में वोल्टेज समस्या के समाधान के लिए डिस्कॉम ने एक वर्ष पूर्व ट्रांसफार्मर स्वीकृत किया था। इसे लगाने के स्थान को तय करने में पूरा साल बीत गया। नौ दिन पूर्व स्थान तय हुआ तो डिस्कॉम ने ट्रांसफार्मर लगाया, लेकिन केबल बिछाने का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है। एेसे में वार्डवासी अभी भी वोल्टेज उतार-चढ़ाव से परेशान है।
नगर के वार्ड 29 में वोल्टेज उतार-चढ़ाव के चलते विद्युत उपकरणों के खराब होने, जलने से होने वाले नुकसान पर रहवासियों की मांग पर एक वर्ष पहले डिस्कॉम ने 100 एमवी का ट्रांसफार्मर स्वीकृत किया था। इस पर लंबे समय से परेशानियां झेल रहे सैकड़ों परिवारों ने शीघ्र राहत मिलने की उम्मीद संजोई थी, लेकिन ट्रांसफार्मर लगाने के स्थान को लेकर कुछ जनों के विरोध पर डिस्कॉम ने इसमें रुचि नहीं ली। एेसे में एक साल गुजर गया। जनप्रतिनिधियों, प्रशासन और डिस्कॉम के उच्च अधिकारियों से शिकायत के बाद
आखिरकार नौ दिन पहले डिस्कॉम के स्थानीय अधिकारियों व कार्मिकों ने ट्रांसफार्मर लगाया।
आसमान से गिरे, खजूर पर अटके-जनप्रतिनिधियों के दबाब पर डिस्कॉम ने 15 जुलाई को ट्रांसफार्मर लगाया। लेकिन इसके बाद के बीते नौ दिनों में आज तक डिस्कॉम ने भूमिगत केबल बिछाकर व कनेक्शन जोड़ ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति शुरू नहीं की है। इस पर सैकड़ों परिवारों को आज भी पहले की तरह परेशानियां उठानी पड़ रही है। भीषण गर्मी, उमस में पंखें,कूलर, एसी नहीं चलने पर उन्हें दिक्कत हो रही है।
अभी भी खत्म नहीं हुई परेशानी- एक वर्ष से विद्युत ट्रांसफार्मर लगने की बाट जोह रहे हैं। डिस्कॉम ने लंबे समय बाद ट्रांसफार्मर लगाया, लेकिन कनेक्शन जोड़ विद्युत आपूर्ति शुरू नहीं की। इस पर आज भी पहले की तरह परेशानियां उठानी पड़ रही है। अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। – प्रकाश पटेल
केबल नहीं बिछाई-डिस्कॉम ने ट्रांसफार्मर लगा तो लिया, लेकिन केबल नहीं बिछाई है। डिस्कॉम अधूरा कार्य शीघ्र पूरा कर सैकड़ों परिवारों को सुविधा उपलब्ध करवाएं। इससे राहत मिल सके। – रामलाल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो