बाड़मेर

ब्लास्ट का खतरा.. गर्मी में ट्रांसफार्मरों का पारा 80 डिग्री से ऊपर पहुंचा, पंखे-कूलर लगाए

Transformers Temperature निर्धारित से ज्यादा होने पर इन ट्रांसफार्मर के ब्लास्ट होने का खतरा रहता है

बाड़मेरJun 14, 2019 / 09:55 pm

abdul bari

ब्लास्ट का खतरा.. गर्मी में ट्रांसफार्मरों का पारा 80 डिग्री से ऊपर पहुंचा, पंखे-कूलर लगाए

बाड़मेर
भीषण गर्मी मेें विद्युत ट्रांसफार्मरों का पारा भी उबाल पर आ गया है। पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर शहर के विद्युत सब स्टेशनों में लगे ट्रांसफार्मरों ( Transformers ) का पारा अब 80 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। इसे घटाने के लिए डिस्कॉम को सभी जगह कूलर लगाने पड़ रहे हैं।
10 फीसदी तक कमी लाई गई

बाड़मेर शहर में 33 केवी के 132 सब स्टेशन हैं और इनमें से 95 फीसदी में पंखे-कूलर की संख्या बढ़ाई जा रही है। इससे इनके तापमान में 10 फीसदी तक कमी लाई गई है। निर्धारित से ज्यादा तापमान होने पर इन ट्रांसफार्मर ( Transformers ) के ब्लास्ट होने का खतरा रहता है। साथ ही ट्रिपिंग बढ़ जाती है। ऐसे में इस बार बड़ी संख्या में ट्रांसफार्मर पर कूलर-पंखे लगाए गए हैं।
 

अधिकतम तापमान 80 डिग्री तक निर्धारित

सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मरों का तापमान कम करने के लिए कूलर लगाए गए हैं। इन ट्रांसफार्मरों का अधिकतम तापमान 80 डिग्री तक निर्धारित है। इनमें ऑयल व वाइंडिंग तपमान मापन के लिए मीटर लगे हुए हैं। इनमें 80 डिग्री तक तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
 

पंखे स्वतः शुरू हो जाते हैं..

पंखों को ट्रांसफार्मर के साथ इनबिल्ट कर दिया गया है। जैसे ही निर्धारित से ज्यादा तापमान हो जाता है, पंखे स्वतः शुरू हो जाते हैं। एक तरफ जहां 100 केवी डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर ( Transformer ) 45 डिग्री तापमान तक बेहतर ढंग से काम करता है। उससे अधिक गर्मी और ऑयल की तपन के बाद ट्रिपिंग व फेज टूटने की शिकायतें बढ़ने लगती हैं। बिजली खपत का लोड बढ़ने के कारण ऐसे ट्रांसफार्मर से निर्धारित से ज्यादा लोड का डिस्ट्रीब्यूशन किया जा रहा है। गर्मी में इंसान और मवेशियों के हैरान कर देने वाली खबरों के बाद पश्चिमी राजस्थान में मशीनों के गर्मी की चपेट में आने से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां गर्मी तांडव कर रही है।
 

यह खबरें भी पढ़े..

Illegal Opium In Rajasthan : भारी मात्रा में अवैध अफीम ले जा रहे दो जने पकड़े, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीस लाख रूपए है कीमत
गजब का हौसला.. रात 1 बजे दिया नन्हीं परी को जन्म, सुबह दी बीएड की परीक्षा
नहीं खोला अस्पताल का दरवाजा.. आखिर, तड़पती प्रसूता ने अस्पताल के बाहर दिया बच्चे को जन्म

Home / Barmer / ब्लास्ट का खतरा.. गर्मी में ट्रांसफार्मरों का पारा 80 डिग्री से ऊपर पहुंचा, पंखे-कूलर लगाए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.