बाड़मेर

30 सितम्बर तक जमा होगा वाहनों का बकाया कर, परिवहन विभाग ने दिए मार्च 2016 तक के बकाया जमा करवाने के निर्देश

https://www.patrika.com/barmer-news/

बाड़मेरSep 02, 2018 / 04:31 pm

भवानी सिंह

30 सितम्बर तक जमा होगा वाहनों का बकाया कर, परिवहन विभाग ने दिए मार्च 2016 तक के बकाया जमा करवाने के निर्देश

बाड़मेर.
विभाग की ओर से ३१ मार्च २०१६ तक के बकाया कर जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड ने बताया कि ऐसे वाहन मालिकों के बकाया कर जमा करवाने पर एमनेस्टी स्कीम के तहत शास्ति व ब्याज में माफ ी का फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व के वाहन जो नष्ट या खुर्द बुर्द हो चुके हंै। नष्ट होने की तिथि के बाद शास्ति देय नहीं होगी। नष्ट किए वाहनों के सबूत के रूप में जमा करवाए गए वाहन की रसीद, कबाडी को वाहन बेचने का दस्तावेज, इकरारनामा, बेचानपत्र आदि प्रस्तुत करने होंगे। साथ ही शपथ पत्र देना होगा जिसमें नष्ट हुए वाहन का संचालन करते पाए जाने पर समस्त कर मय शास्ति के साथ जमा करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि ३० सितम्बर तक योजना का लाभ मिलेगा।
 

पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा
बाड़मेर पत्रिका. शहर के दो मेडिकल स्टोर में गुरुवार रात चोरों ने ताले तोड़ नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की एक घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने संदेह के आधार पर लंगेरा निवासी वीरमसिंह को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार शहर के ढाणी बाजार स्थित अरूण मेडिकल स्टोर में गुरुवार देर रात २ बजे के करीब चोर ने मुंह पर कपड़ा बांधकर दुकान के ताले तोड़कर कर गल्ले में रखे रुपए चुराए। दुकान मालिक हितेन सिंधी ने बताया कि चोर नकदी के साथ में नींद की गोलियां भी चुराकर ले गया। इसके बाद शहर के गडरारोड स्थित अन्य मेडिकल स्टोर में भी चोरी हुई। गौरततलब है कि अरूण मेडिकल स्टोर पर एक माह पहले भी चोरी हुई थी।
 

8 ओवरलोड वाहन जब्त
बाड़मेर पत्रिका. ग्रामीण थाना पुलिस ने शुक्रवार को गडरारोड पर क्रेशर की गिट्टी व डस्ट से भरे वाहन जब्त किए। थानाधिकारी किशनसिंह ने ओवरलोड भरे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर वाहन जब्त किए। पुलिस ने नियमानुसार जुर्माना वसूल किया।
 

ग्रामीणों में जगी बिजली की उम्मीद
बाड़मेर. सांजटा के पोलाणियों की ढाणी में शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत बिजली पोल लगाने का कार्य शुरू हुआ। गौरतलब है कि ढाणियों में बिजली नहीं होने के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। पोल लगने के साथ बिजली की उम्मीद जगी है। इस मौके पर खेताराम गोदारा, जोगाराम मूंढ, उप सरपंच पूराराम लेगा, मंगलाराम, पीराराम, सवाईराम, भोमाराम, गुसाईराम, भूराराम, हरजीराम सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
 

अवैध वाहनों के खिलाफ अभियान ५ से
बाड़मेर पत्रिका. परिवहन विभाग की ओर से ५ से १५ सितम्बर तक अवैध वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड ने बताया कि अभियान के तहत ओवरलोड, ओवर क्राउड, बिना टैक्स व परमिट वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी।
……

Hindi News / Barmer / 30 सितम्बर तक जमा होगा वाहनों का बकाया कर, परिवहन विभाग ने दिए मार्च 2016 तक के बकाया जमा करवाने के निर्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.