scriptवृक्ष धरती का शृंगार, जीवन का आधार | Tree earth makeup, basis of life | Patrika News

वृक्ष धरती का शृंगार, जीवन का आधार

locationबाड़मेरPublished: Jul 23, 2018 06:48:51 pm

Submitted by:

Dilip dave

वक्ताओं ने कहा – पत्रिका अभियान से जन-जन में जागृति आई

वृक्ष धरती का शृंगार, जीवन का आधार

वृक्ष धरती का शृंगार, जीवन का आधार

सिवाना.
राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान कार्यक्रम के तहत रविवार को कस्बे के राजू बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय में पौधरोपण हुआ। सरेस, बादाम के पचास पौधे लगाए गए। संस्थान व्यवस्थापक जगदीश रामावत ने कहा कि बढ़ती पर्यावरण समस्या को लेकर पूरा विश्व परेशान है। पर्यावरण को बचाकर ही नई पीढ़ी को सुंदर संसार दिया जा सकता है। छात्र अधिकाधिक पौधे लगाएं व इनकी रक्षा करें। प्रधानाध्यापक मनोहरदास वैष्णव, शिक्षाविद् ओमप्रकाश श्रीमाली ने कहा कि वृक्ष की महत्ता को कम नहीं आंका जा सकता है। जन्म से मृत्यु तक पेड़-पौधों की जरूरत रहती है, इसलिए घर व आसपास में अधिकाधिक पौधे लगाएं। गजेंद्र शर्मा, राजेन्द्र रामावत, जबरसिंह राठौड़, प्रशान्त सारस्वत, सुमन वैष्णव, गजेंद्र सोनी, गीगाराम, सुनीता सेन, भूराराम देवासी ने पत्रिका अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इससे जागृति बढ़ी है।
रामसीन मूंगड़ा- गांव के भील समाज भवन में रविवार को कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें नेमाराम, भारताराम, विंजाराम, ओमाराम, मदन, नेमाराम, पुखराज आदि ने पौधे लगा देखभाल का संकल्प लिया।

कल्याणपुर पत्रिका. कस्बे के लाटा वाला मामाजी मन्दिर परिसर में रविवार को पटेल नवयुवक मण्डल की ओर हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी बुधाराम चौधरी ने कहा कि धरती की सुन्दरता हरियाली से निखरती है। अधिकाधिक पौधरोपण कर इनकी रक्षा करें।पत्रिका अभियान से आमजन में जागृति बढ़ी है। शीशम, नीम, बादाम, निम्बु, गुलाब, गुलमोहर, अशोका, कनेर, सरेस के 51 पौधे लगाए गए। जीएसएस के पूर्व अध्यक्ष जेठाराम कोन्दली, भोमाराम तरक, सांवलराम, अचलाराम, व्यवस्थापक खीमाराम चौधरी, घेवरराम पटेल, जोधाराम तरक, जेरूपराम, शेरू पटेल, जसाराम, बाबूराम मौजूद थे।

पाटोदी.

राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत रविवार को रा.उ.प्रा.वि सांगरानाडी विद्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम हुआ। सरपंच मानाराम चंदौरा, वरिष्ठ अध्यापक जबराराम प्रजापत ने संबोधित करते हुए कहा कि एक-एक पेड़ दस संतान के बराबर होता है। वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। घर व आसपास पौधे लगाएं व इनकी देखरेख करें। जीएसएस. अध्यक्ष घमडाराम गढ़वीर, वार्डपंच जवाराराम भील ने पत्रिका अभियान की सराहना की। कालुखां, डूंगरराम गढ़वीर, देवाराम प्रजापत, सुखदेव ,माधुसिंह कोटेचा,पपुराम प्रजापत, हासमखां कलर, पुखराज रोमिणा, मांगीलाल चान्दोरा, मोहनलाल प्रजापत,मांगीलाल मेरायता ने पौधरोपण किया। 50 पौधे लगाए गए । प्रधानाध्यापक कमल विजय चौधरी ने आभार ज्ञापित किया।
मोकलसर.
राजस्थान पत्रिका के हरयाळोराजस्थान अभियान के तहत रविवार को मोकलसर में होरलाई नाड़ी व मामाजी मंदिर में ग्राम पंचायत की ओर से सघन पौधरोपण किया गया। सरपंच कांतिलाल बाफना ने कहा कि आज के इस युग में स्वस्थ जीवन के लिए वृक्षारोपण अत्यंत ही आवश्यक है । ग्रामीण घरों व आसपास में पौधे लगाएं। इस अवसर पर हाड़ली नाड़ी व मामाजी मंदिर में 501 पौधे लगाए गए। गोबरराम सुथार,प्रकाशसिंह बालावत,हंसाराम, मांगूसिंह, चम्पाभारती, मोहनलाल सरगरा , निकिता चौहान मौजूद थे।
समदड़ी ञ्च पत्रिका. राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत रविवार को होतरड़ा गांव के बाबा रामदेवजी मन्दिर परिसर में पौधरोपण किया गया । तीन चरणों में कुल 221 पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया । प्रथम दिन शीशम, आशुपाल, कल्पवृक्ष सहित विभिन्न प्रजाति के 70 पौधे रोपे गए । सारणेश्वर महादेव मठ भलरों का बाड़ा के हरिभारती ने मन्त्रोच्चारण के साथ बोटल फ ॉग का पौधा लगाकर पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की । उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदूषण बढ़ रहा है। रोकथाम के लिए अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण जरूरी है ।पूर्व सरपंच मोतीराम चौधरी ने राजस्थान पत्रिका अभियान की सराहना करते हुए प्रत्येक व्यक्ति को इससे जुडऩे की बात कही। पूर्व जिला परिषद् सदस्य रामचन्द्र चौधरी ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार है। इनके बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती । समाजसेवी ताम्बाराम चौधरी ने कहा कि सामाजिक सरोकारों के प्रति पत्रिका का कदम हमेशा अग्रणी रहा है । पौधरोपण से हरियाली और हरियाली से ही खुशहाली आएगी । इस मौके पर पुजारी राजुदास, रामलाल बग, कानाराम बग, रणछोडऱाम बग, दोलाराम बग, आदाराम, केशाराम सरगरा आदि ग्रामीण मौजूद थे । नि.स.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो