scriptदो शातिर नकबजन गिरफ्तार, 7 वारदातों को अंजाम देना स्वीकारा | Two arrested for theft in barmer police | Patrika News

दो शातिर नकबजन गिरफ्तार, 7 वारदातों को अंजाम देना स्वीकारा

locationबाड़मेरPublished: Feb 03, 2021 08:27:51 pm

– एक बाइक व चुराई गई राशि बरामद करने में सफलता,कोतवाली थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Barmer police news

Barmer police news

बाड़मेर. शहर में लगातार हो रही बाइक व अन्य चोरी की वारदातों के बाद कोतवाली पुलिस की गठित स्पेशल टीम ने दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की वारदातों का पर्दाफाश किया।
जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि कोतवाली पुलिस टीम ने शहर के चौहटन चौराहा पर दुकान में चोरी व बाइक चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिए गए। विशेष टीम के सदस्यों ने संदिग्ध लोगों पर नजर बनाकर शातिर नकबजन कालिया उर्फ कालूराम पुत्र उतमाराम जाति आचार्य निवासी आचार्यो का वास बाडमेर व दीपाराम पुत्र भुपाराम जाति जाट निवासी दूधू पुलिस थाना धोरीमन्ना को दस्तयाब किया।
सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने कुल सात वारदातें करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से एक बाइक व दुकान से चुराई गई राशि 18 हजार रुपए बरामद करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने बताया कि आरोपी कालिया उर्फ कालूराम आले दर्जे का चोर व नकबजनी है। जिसके खिलाफ कुल 45 प्रकरण व दीपाराम के खिलाफ 08 प्रकरण दर्ज है। पुलिस दोनों से चोरी की वारदातों को लेकर सख्ती से पूछताछ में जुटी है।

तरीका वारदात
कोतवाल प्रेमप्रकाश ने बताया कि दोनो आरोपी शातिर नकबजन है जो न्यायालय से जमानत पर आने के बाद सुनसान जगहों पर सोने का बहाना कर रेकी करते है। उसके बाद घरो व दुकानो मे ताले तोड़ कर घटना को अंजाम देते है तथा मोबाईल चोरी व जेबतराषी व मोटरसाईकिल चोरी की वारदातें निरंतर करते रहते है।

इनकी रही अहम भूमिका
एसपी शर्मा ने बताया कि स्पेशल टीम प्रभारी कोतवाल प्रेमप्रकाश, हैड कांस्टेबल हरदान, करणसिंह, कांस्टेबल मोहनलाल, रतनसिंह, भरतकुमार, शिवरतन की अहम भूमिका रही।

आरोपियों ने सात वारदात कबूली
– 3 जनवरी की रात में चोहटन चैराहा पर एक दुकान के शटर तोडकर चोरी करना।
– 2 जनवरी को इन्द्रा कॉलोनी में मोटरसाईकिल चोरी करना
– 2 जनवरी को न्यू कवास में मन्दिर मे चोरी की वारदात को अंजाम देना।
– 27 दिसम्बर 2020 की रात अस्पताल परिसर मे मोबाईल चोरी करना
– 30 जनवरी की सुबह चोहटन चैराहा पर सीणो की आखली पर बाइक चोरी करना
– सात-आठ दिन पूर्व जोधपुर रेल्वे स्टेशन के सामने ठेके पर एक व्यक्ति से 50 हजार की लूट
– जोधपुर मे चलती रेल, रेल्वे स्टेशन, कालटेक्स रोड, 12 वी रोड नई सडक आदि स्थानो पर जेबतराषी व मोबाईल चोरी वारदातें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो