Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दम्पती से लूट के मामले में दो गिरफ्तार, बाइक पर आए और झपटा मारकर नकदी और मोबाइल ले गए

लूट के एक प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त करने के साथ लूट का माल बरामद किया

less than 1 minute read
Google source verification

बालोतरा की जसोल पुलिस ने लूट के एक प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त करने के साथ लूट का माल बरामद किया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

स्कूटर पर घर लौटते वक्त वारदात

थानाधिकारी जसोल चन्द्रसिंह ने बताया कि प्रार्थी ने 4 नवम्बर को पुलिस थाना जसोल में रिपोर्ट पेश की जिसमें बताया कि गत 23 मई शाम के समय में बालोतरा से खरीददारी कर स्कूटर पर पत्नी के साथ वापस घर लौट रहा था। जसोल फांटा पहुंचने पर पीछे से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन युवकों ने उसकी पत्नी के हाथ में पकड़ी हुई थैली, जिसमें एक मोबाइल, 12 हजार रुपए नगद थे, जो छीनकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।

पूछताछ में कबूल किया जुर्म

पुलिस टीम ने मुखबीरी सूचना व तकनीकी सहायता से कई जगह दबिश दी। इस दौरान जगदीश कुमार पुत्र हड़मानाराम मेगवाल निवासी मेगवालों का वास, असाड़ा, रमेश कुमार पुत्र जेठाराम मेगवाल निवासी गयों का वास असाड़ा को दस्तयाब किया। पूछताछ में जुर्म स्वीकार करने गिरफ्तार किया। आरोपियों को अदालत में पेश करने पर पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा। प्रकरण लूट का माल, रुपए व मोबाइल बरामद किया।