scriptबाड़मेर जिला कारागृह में बंदियों के कब्जे से दो मोबाईल बरामद | Two mobiles recovered from detainees in Barmer District Prison | Patrika News

बाड़मेर जिला कारागृह में बंदियों के कब्जे से दो मोबाईल बरामद

locationबाड़मेरPublished: Jan 15, 2021 05:10:27 pm

– जेल प्रशासन की सुरक्षा पर सवाल, कोतवाली थाने में मामला दर्ज, पुलिस ने दो बंदियों को पूछताछ के लिए प्रोडेक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार

बाड़मेर
बाड़मेर जिला कारागृह में जेल प्रशासन के पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त दावे के बावजूद यहां बंदियों के पास मोबाइल व सिम मिल रहे हैं। मंगलवार शाम जेल प्रशासन की ओर से चलाए गए सर्च अभियान में दो मोबाईल फोन बंदियों के कब्जे से बरामद हुए। जेल प्रशासन ने बंदियों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

कोतवाल प्रेमप्रकाश ने बताया कि जिला कारागृह जेल प्रभारी सुमेरसिंह ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि जेल परिसर में स्थित बैरक का सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान बैरक में दो बंदियों के कब्जे से दो मोबाईल व सिम कार्ड बरामद हुए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया। पुलिस ने जांच के लिए बंदी भैराराम पुत्र सोनाराम निवासी सोडियार, गणपतलाल पुत्र ठामूराम निवासी सरवड़ी, सेड़वा को जिला कारागृह से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों से मामले को लेकर सख्ती से पूछताछ में जुटी है।

आखिर कैसे पहुंच गए मोबाईल
जिला कारागृह में मोबाईल फोन की बरामदगी होना जेल प्रशासन की सुरक्षा में बड़ी चूक है। आखिर कड़े बंदोबस्त होने के बावजूद मोबाईल फोन जेल परिसर में कैसे पहुंच गया। अंदेशा है कि जेल प्रशासन की मिलीभगत होना सामने आ रहा है। उल्लेखनीय है कि कोरोनाकाल के दौरान जेल बैरक का वीडियो भी वायरल हुआ था। उस दौरान भी मोबाईल बरामद हुए थे।

– जांच कर रहे है।
जेल परिसर में मोबाईल मय सिम कार्ड बरामद हुए है। कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है। अब मोबाईल अंदर बंदियों तक कैसे पहुंच गए। इसकी जेल प्रशासन जांच कर रहा है। किसी मिलीभगत है या नहीं? जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। – सुमेरसिंह, जेल प्रभारी, जिला कारागृह, बाड़मेर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो