scriptआग से दो ढाणियां जली, परिवार आए आसमा तले | Two raw houses burnt by fire | Patrika News

आग से दो ढाणियां जली, परिवार आए आसमा तले

locationबाड़मेरPublished: Feb 17, 2020 05:35:43 pm

Submitted by:

Moola Ram

– बीसूकला व गुड़ामालानी में आग की भेंट चढ़ी ढाणियां

Two raw houses burnt by fire

Two raw houses burnt by fire

बाड़मेर. गुड़ामालानी कस्बे के मेघवालों की बस्ती क्षेत्र में एक खेत में बनी रहवासी ढाणी में रविवार को लगी आग से दो झोंपे और एक छप्परा जलकर ख़ाक हो गया। इससे परिवार की जमा पूंजी, जीरे, ग्वार, गेहूं बोरी व चारा सहित सारा घरेलू सामान चंद मिनटों मेंजलकर राख हो गया।
गणपतराम पुत्र बादराराम मेघवाल की रहवासी ढाणी में बने झोंपड़े में अचानक आग लग गई। इस दौरान परिवार के लोग खेत में कृषि कार्य कर रहे थे। आग कि लपेटों को देख परिवार के लोग दौड़कर आए और आग बुझाने का प्रयास किया।
इस दौरान ग्रामीण भी पहुंचे और रेत व पानी डाल आग बुझाई, लेकिन तब तक दो झोंपड़े, एक छप्परा, बाजरा,गेहूं, जीरा, ग्वार, चारा, बिस्तर, कपड़े, गहने, नकद राशि जलकर राख हो गई।

पटवारी देवाराम चौधरी ने मौके पर पहुंचकर हुए नुकसान एवं क्षति का आंकलन कर मौका रिपोर्ट तैयार की। ग्राम विकास अधिकारी आईदानराम सिधप, वार्डपंच पीराराम मेघवाल, चम्पालाल, मोटाराम, वजाराम मेघवाल आदि ने भी मौका मुआवजा किया।
और इधर…

बीसू कला में आग से रहवासी ढाणी खाक

बाड़मेर. शिव बिसूकला गांव की सरहद में शनिवार शाम को एक रहवासी ढाणी में आग लगने से कच्चे कमरे सहित समूचा घरेलू सामान जलकर राख हो गया।
गफूरखान पुत्र फैजूखां मिरासी के कच्चे मकान आग की भेंट चढ़ गया, जिससे पूरा परिवार बेघर हो गया। आग की सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच रेत, पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया तब तक ढाणी में रखा सामान जलकर राख हो चुका था।
रविवार सुबह सूचना मिलने पर हल्का पटवारी व पुलिस ने मौके पर पहुंच मौका रिपोर्ट तैयार की। आग के चलते कच्चा मकान, बर्तन, बिस्तर, चारपाई, अनाज, नकदी जेवरात सहित समूचा घरेलू सामान जल गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो