scriptपचपदरा के पास दो ट्रेलर भिड़े, एक चालक की मौत, दूसरा फरार | Two trailers clashed near Pachpadra, one driver dead, another abscondi | Patrika News

पचपदरा के पास दो ट्रेलर भिड़े, एक चालक की मौत, दूसरा फरार

locationबाड़मेरPublished: Feb 17, 2020 04:36:45 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

– केबिन में फंसा चालक, दो घंटे बाद शव निकाला बाहर

Two trailers clashed near Pachpadra, one driver dead, another absconding

Two trailers clashed near Pachpadra, one driver dead, another absconding

बालोतरा. पचपदरा के निकट रिफाइनरी रोड पर शनिवार देर रात दो ट्रेलर की भीषण भिड़ंत में एक चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरे ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच दो घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेलर के पिचके हुए केबिन में फंसे चालक के शव को बाहर निकाला। दुर्घटना से सड़क पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। तीन घंटे बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटा जाम खुलवाया।
रिफाइनरी रोड पर शनिवार देर रात करीब 11.20 बजे दो ट्रेलर की भिड़त हो गई। एक ट्रेलर बाड़मेर की तरफ से बेंटोनाइट भरकर जोधपुर की तरफ जा रहा था, वहीं दूसरा ट्रेलर में कंक्रीट भरा हुआ, जो धर्मकांटे पर तुलाई करवाने के बाद अचानक सड़क पर आ गया।
इस दौरान बाड़मेर की तरफ से आए ट्रेलर से भिड़ंत हो गई। इससे बेंटोनाइट से भरे ट्रेलर का केबिन बुरी तरह से पिचक गया। इससे ट्रेलर के केबिन में चालक बगताराम (32) पुत्र राजूराम जाट निवासी बड़लिया, झंवर जोधपुर फंस गया। इससे उसकी मौत हो गई।
और इधर…

युवक पर जानलेवा हमला, गंभीर घायल

बाड़मेर. शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बीएनसी चौराहे के पास शनिवार देर रात एक युवक पर कुछ लोगों ने हमला कर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू की।
कोतवाली पुलिस के अनुसार राजेन्द्रकुमार पुत्र तोगाराम निवासी मेघवालों के कुंए के पास ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका भाई गणेश बीएनसी चौराहे के पास अपने प्लॉट पर खड़ा था।

यहां माधोसिंह चौधरी, लालाराम, नरेश मेघवाल सहित अन्य आरोपियों ने जानलेवा हमला किया। हमले में गणेश गंभीर घायल हो गया। उसे राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो