scriptउमंग 2019 : खेलकूद प्रतियोगिता में दिखाया दमखम | Umang 2019: Risk shown in sports competition | Patrika News

उमंग 2019 : खेलकूद प्रतियोगिता में दिखाया दमखम

locationबाड़मेरPublished: Feb 12, 2019 11:58:37 am

https://www.patrika.com/barmer-news/

Umang 2019: Risk shown in sports competition

Umang 2019: Risk shown in sports competition

उमंग: खेलकूद प्रतियोगिता में दिखाया दमखम
बाड़मेर . राजकीय पीजी कॉलेज में उमंग-2019 के तहत सांस्कृतिक, साहित्य व खेलकूद सप्ताह के पांचवें दिन सोमवार को विद्यार्थियों ने खेलकूद में उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम शुभारंभ में प्रो. आदर्श किशोर जाणी ने विद्यार्थियों को खेल को खेल की भावना से खेलने का संदेश दिया। छात्रसंघ अध्यक्ष जगदीश पूनिया ने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में भाग लेने का आग्रह किया। खेल प्रभारी डॉ. उम्मेदसिंह गोदारा, नवलकिशोर, दिलीप चौधरी के निर्देशन में कई प्रतियोगिताएं हुई। कार्यक्रम में 100 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में प्रथम भंवरलाल, द्वितीय टीकमाराम व तृतीय पूनमाराम। छात्रा वर्ग में प्रथम शायरी, द्वितीय तीजो व तृतीय मंजू रहीं। 200 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग प्रथम सुरेंद्र, द्वितीय भंवरलाल, व तृतीय नरेंद्र कुमार व गोरधन सिंह, छात्रा वर्ग में प्रथम शायरी, द्वितीय टीपू, तृतीय मंजू व प्रमिला, 400 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में प्रथम सुरेन्द्रसिंह, द्वितीय गोरधनसिंह, छात्रा वर्ग में प्रथम टीपू, द्वितीय शायरी व तृतीय मंजू व प्रमिला रही। प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों में उत्साह व जोश देखने को मिला।
ये भी पढे…

शिक्षकों व कर्मचारी संघ का धरना आज
बाड़मेर . नेशनल मूवमेंट फ ॉर ओल्ड पेंशन स्कीम संगठन के प्रदेश व्यापी आह्वान पर मंगलवार को जिले भर के शिक्षक व कर्मचारी सुबह 10 बजे जिला मुख्यालय पर धरना देंगे। एनएमओपीएस के सह संयोजक चंद्रसिंह पोटलिया ने बताया कि वर्ष 2004 के बाद नियुक्त केंद्रीय व राज्य कर्मचारियों पर लागू नवीन पेंशन योजना के विरोध एवं पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर धरना दिया जाएगा। धरने को राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक, प्रगतिशील, सियाराम, शेखावत, प्रबोधक, पंचायतीराज शिक्षक संघ, रेसला, रेस्टा, राधाकृष्णन, अम्बेडकर शिक्षक संघ ने समर्थन दिया है।
राशन डीलर्स की
बैठक आज
बाड़मेर ञ्च पत्रिका . उचित मूल्य राशन डीलर्स संघ की जिला स्तरीय बैठक मंगलवार सुबह 11 बजे महावीर पार्क में होगी। जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार चंदेल ने बताया कि इस दौरान डीलरों की समस्याओं को लेकर चर्चा की जाएगी।
राधाकृष्ण मन्दिर का चतुर्थ पाटोत्सव कल
बाड़मेर ञ्च पत्रिका .शहर के सिद्धेश्वर महादेव मन्दिर स्थित राधाकृष्ण मन्दिर का चतुर्थ पाटोत्सव बुधवार को मनाया जाएगा। मंदिर कमेटी सहमंत्री श्यामलाल सोनी ने बताया कि इस दौरान सुबह 9.30 बजे आरती, 10.30 बजे पुष्प होली, 2 बजे सत्संग व शाम को 6:30 बजे आरती होगी।
पैर फिसला, गिरा हौदी में, डूबने से मौत
जैसलमेर/मोहनगढ़ ञ्च पत्रिका .मोहनगढ़ के नहरी क्षेत्र में रविवार देर रात्रि खेत में पानी पिलाने के दौरान एक काश्तकार का पैर फिसलने से वह मोगे पर बनी हौदी में गिर गया। डूबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जीयाराम (35) पुत्र चिमाराम जाट निवासी जोगेश्वर कुआं, गरल, जिला बाड़मेर हाल निवासी 5 एमजीडी रविवार रात्रि में खेत में फसलोंं को सिंचाई कर रहा था। इस दौरान फिसलने पर जीया राम मोगे पर बनी पानी की हौदी में गिर गया, जिससेउसकी मौत हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो