scriptपट्टों पर अघोषित रोक और अब एनओसी का अडंग़ा | undiciaired ban on patta in barmer | Patrika News

पट्टों पर अघोषित रोक और अब एनओसी का अडंग़ा

locationबाड़मेरPublished: Oct 08, 2017 10:38:41 pm

Submitted by:

som pareek

-नगर परिषद में बिना पट्टों के जारी नहीं हो रही एनओसी
– पक्ष- विपक्ष दोनों के पार्षदों ने पहले दी सहमति, अब कह रहे गलत हो गया

nager parisad barmer

nager parisad barmer

बाड़मेर .

पट्टा प्रकरण के मामले में फंसी नगरपरिषद ने वर्ष २०१३ के बाद शहर में पट्टों पर अघोषित रोक लगा रखी है और अब कोढ़ में खाज यह है कि जिनके पास पट्टा नहीं है,उन्हें पानी और बिजली के कनेक्शन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं दी जा रही है। लोग अब दोहरी परेशानी में फंस गए हैं। उन्हें भूखण्ड का पट्टा नहीं मिल रहा और बिना पट्टे के पानी-बिजली के कनेक्शन नहीं मिल रहे।
नगर परिषद की चार माह पूर्व हुई बैठक में बिजली- पानी के कनेक्शन लेने के लिए एनओसी की शर्त को लागू कर दिया। जिनके पास पट्टा है उनको नगर परिषद कनेक्शन के लिए एनओसी जारी कर देती है लेकिन जिनका भूखण्ड स्टाम्प से लिया गया उन्हे एनओसी नहीं मिल रही। ऐसे में शहर में बिजली व पानी के नए कनेक्शन लेने वाले लोग परेशान हो रहे हैं।
पुरानी बनावट से बसा शहर
शहर की अधिकांश कॉलोनियां पुरानी हैं। इनके पट्टे नहीं है। ऐसे में अब इन कॉलोनियों में भी भूखण्ड खरीदने वालों को कनेक्शन जारी नहीं हो रहे हैं।

भूमाफिया सक्रिय
नगर परिषद ने भूमाफिया पर अंकुश के लिए इस प्रावधान को लागू किया लेकिन शहर के चौहटन रोड, कारेली नाड़ी, शास्त्री नगर, गांधी नगर, गेंहू रोड सहित कई कॉलोनियों में भूमाफिया सक्रिय हैं। उन्होंने बिना एनओसी के ही लाइट व पानी के कनेक्शन ले लिए। ऐसे में आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पार्षदों की जुबानी

लोग हो रहे परेशान
शहर में अधिकांश लोगों के पास पट्टे नहीं होने के कारण उनको एनओसी जारी नहीं हो रही है। लोग परेशान हो रहे है।

अनिल व्यास पार्षद वार्ड २
तुगलकी फरमान
नगर परिषद की ओर से इस प्रकार का तुगलकी आदेश जारी करने से जनता परेशान हो रही है। इसको तुरंत प्रभाव से हटाना चाहिए।
प्रकाश सर्राफ पार्षद वार्ड ८

बिल्कुल गलत
जो वाजिब लोग हैं वो एनओसी के लिए चक्कर लगाकर परेशान हो रहे हैं। इसको तुरंत प्रभाव से हटाना चाहिए।
मदन चंडक नेता प्रतिपक्ष
बैठक में करेंगे विरोध

बिना सोचे समझे आदेश लागू कर दिया जो गलत है। इसका आगामी बैठक में पुरजोर तरीके से विरोध किया जाएगा।

रेणु दर्जी पार्षद वार्ड ३८
शहर की बसावट पुरानी
शहर पुराने तरीके से बसा होने के कारण अधिकांश लोगों के पास पट्टे नहीं है। ऐेसे में एनओसी के लिए लोग परेशान हो रहे हैं।
किशोर शर्मा पार्षद वार्ड ३७

पहले भी विरोध किया था
नियम लागू होने के दौरान इसका विरोध किया था। अब भी इसका विरोध किया जाएगा। इसको हटाना होगा।
नरेश देव सहारण पार्षद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो