script

swarnim bharat, #BeCleanGoGreen केन्द्रीय मंत्री व श्रद्धालुओं ने पॉलीथिन उपयोग नहीं करने का किया संकल्प

locationबाड़मेरPublished: Feb 22, 2020 07:49:08 pm

Submitted by:

Moola Ram

राघवदास आश्रम के रामेश्वर महादेव मंदिर में शुक्रवार को राजस्थान पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान के तहत संकल्प कार्यक्रम आयोजित हुआ।

Union minister and devotees pledge not to use polythene

Union minister and devotees pledge not to use polythene

बालोतरा. स्थानीय राघवदास आश्रम के रामेश्वर महादेव मंदिर में शुक्रवार को राजस्थान पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान के तहत संकल्प कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री व श्रद्धालुओं ने पॉलीथिन उपयोग नहीं करने का संकल्प किया।
मंदिर में केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी व श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जल, दूध चढ़ाकर देश व परिवार में खुशहाली की कामना की।

इसके बाद सभी ने पॉलीथिन उपयोग नहीं करने, दूसरों को प्रेरित करने का संकल्प लिया। मंत्री कैलाश चौधरी ने पत्रिका अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इससे आमजन में जागरूकता बढ़ेगी। यह अच्छी पहल है।
ये भी पढ़े…

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने धनाऊ में की जनसुनवाई

बाड़मेर. चौहटन केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने शुक्रवार को धनाऊ पंचायत समिति मुख्यालय पर जनसुनवाई कर जनसभा को सबोधित किया।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार नित नए आयामों व कार्यों के साथ सेवा में कोई कसर नही छोड़ रही है। हमारा प्रयास है कि सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए।
जनसभा को भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, पूर्व विधायक तरुणराय कागा, जिला उपाध्यक्ष राजराम भादू, भाजपा मंडल अध्यक्ष लेखराज तंवर, चौहटन मंडल अध्यक्ष अमरसिंह सिसोदिया, सेड़वा पूर्व मंडल अध्यक्ष पुरखाराम मांजु, मेघवाल समाज अध्यक्ष सेखाराम ख्याला व मौलाना आदम खान ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने धनाऊ में स्टेट बैंक की ब्रांच व एटीएम लगाने के लिए ज्ञापन भी सौंपा। करनाराम सारण, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष अलीखान साउण्द, महामंत्री मांगीलाल जांणी, रमेश ढाका, चंदन सऊ, फगलूराम पावड, राणाराम जांगिड़, जगदीश प्रजापत, भीखाराम सुथार,
ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष पुरखाराम गोरा, किसान मोर्चा अध्यक्ष मगनाराम पावड़, मघाराम, धर्मसिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे, मंच संचालन विष्णु सियोल ने किया।

ट्रेंडिंग वीडियो