jबॉर्डर तक पहुंचा संदिग्ध, सीमा पार कर पाकिस्तान में घुसने की आशंका!
वसुंधराराजे ने यह लिखा
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे ने सोशल मीडिया पर खबर टैग करते हुए लिखा है कि बचपन में दोनों हाथ गंवाने वाली बाड़मेर की बेटी लीला ने अपनी पढ़ाई के लिए जो पैसा क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी में जमा कराया था, अब उस सोसायटी ने पैसा लौटाने से मना कर दिया है। राज्य सरकार को मामले को गंभीरता से समझते हुए लीला को न्याय दिलाना चाहिए ताकि बिटिया की पढ़ाई जारी रह सके।
जानिए, 900 पाकिस्तानी हिन्दू क्यों आना चाहते है भारत? |
न्यायाधीश को भेजा है पत्रबचपन में दोनों हाथ गंवाने वाली #Barmer की बेटी लीला ने अपनी पढ़ाई के लिए जो पैसा क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी में जमा कराया था, अब उस सोसायटी ने पैसा लौटाने से मना कर दिया है। राज्य सरकार को मामले की गंभीरता समझते हुए लीला को न्याय दिलाना चाहिए, ताकि बिटिया की पढ़ाई जारी रह सके। pic.twitter.com/03p2Ja25cu
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) May 27, 2022