scriptVehicles standing in front of the house breaking every day in Balotra | बालोतरा में हर दिन टूट रहे घर के आगे खड़े वाहन, वजह है यह | Patrika News

बालोतरा में हर दिन टूट रहे घर के आगे खड़े वाहन, वजह है यह

locationबाड़मेरPublished: Jan 17, 2023 12:15:03 am

Submitted by:

Dilip dave

- वाहनों को हो रहा नुकसान, जिम्मेदार मौन

br1701c25.jpg


बालोतरा. नगर में विचरण करते बेसहारा पशु रहवासियों के लिए बड़ी परेशानी बने हुए हैं। इनके समूह में विचरण करने पर मार्ग से गुजरने को लेकर राहगीरों, वाहन चालकों को हर दिन दिक्कतें उठानी पड़ती है। जूठन खाने को लेकर इनके लड़ने, झगड़ने पर खड़े लोगों के लिए जान बचाना मुश्किल हो जाता है। इनके आपस में भीड़ते हुए खड़े वाहनों से टकराने पर लोगों को नुकसान उठाना पड़ता है। लंबे समय से यह स्थिति होने के बावजूद समाधान में उपखंड,नगर परिषद प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इससे लोगों में रोष है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.