scriptग्रामीणों को इंतजार, बिजली तो आई नहीं बिल आ गए | Villagers wait, electricity does not come, bills have come | Patrika News

ग्रामीणों को इंतजार, बिजली तो आई नहीं बिल आ गए

locationबाड़मेरPublished: Jan 29, 2020 08:20:37 pm

Submitted by:

Moola Ram

बिना रीडिंग जारी कर दिए बिल पंडित दीन दयाल योजना में अव्यवस्थाओं का आलम सांजटा के बैरड़ों की ढाणी का मामला

Villagers wait, electricity does not come, bills have come

Villagers wait, electricity does not come, bills have come

बाड़मेर. ग्राम पंचायत सांजटा के बैरड़ों की ढाणी में पंडित दीनदयाल योजना के तहत कई घरों में 4-5 माह पहले विद्युत कनेक्शन हुए। कुछ लोगों ने आवेदन तो कर दिए लेकिन उनको बिजली का इंतजार है।
लेकिन डिस्कॉम की ओर से जिन घरों में कनेक्शन भी नहीं हुए उनके भी बिजली के बिल आ गए। ऐसे में ग्रामीणों ने डिस्कॉम के प्रति आक्रोश जताया है।

डिस्कॉम की ओर से बिना बिजली कनेक्शन उपभोक्ता के बिल जारी किए गए है वहीं अन्य उपभोक्ता जिनके बिजली कने क् शन जारी हुए है उनके बिना रीडिंग लिए ही बिल जारी कर दिए हैं। ऐसे में जिन उपभोक्ताओं ने कम बिजली का उपयोग किया है उनके ज्यादा बिल आ गए।
मॉनिटरिंग का अभाव

पूर्व में भी जिले के कई गांवों में पंडित दीनदयाल योजना के तहत बिना कनेक्शन के बिल जारी हुए हैं। इसके बावजूद भी जिम्मेदारों की ओर से मॉनिटरिंग नहीं की जा रही है। वहीं धरातल पर योजना का बुरा हश्र हो रहा है।
बिना कनेक्शन जारी हुए बिल

कई ढाणियों में विद्युत कनेक्शन नहीं हुए है इसके बाद भी डिस्कॉम की ओर से बिल जारी कर दिए हैं। ये गलत है।
देवाराम बैरड़ ग्रामीण

बिजली आनी चाहिए
जिन उपभोक्ताओं ने आवेदन किए हैं उनके बिल आने की बजाय कनेक्शन होने चाहिए। विभाग को इसकी मॉनिटरिंग करनी चाहिए ।

जितेन्द्र कुमार ग्रामीण

मामला दिखाया जाएगा

तकनीकी समस्या के चलते अगर बिल जारी हुए हैं तो मामला दिखाया जाएगा। उपभोक्ता डिस्कॉम में सम्पर्क कर समस्या का समाधान करवा सकते हैं।
दुर्गाराम चौधरी, अधिशासी अभियंता, पंडित दीन दयाल ज्योति योजना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो