scriptजा रहा था ससुराल, पहुंच गया अस्पताल, पैर हुआ शरीर से अलग | Was going to in-laws reached the hospital separated from the feet body | Patrika News

जा रहा था ससुराल, पहुंच गया अस्पताल, पैर हुआ शरीर से अलग

locationबाड़मेरPublished: Sep 15, 2017 10:22:28 pm

Submitted by:

Dilip dave

दो सड़क दुर्घटनाओं में सात घायल, वृद्धा की मौत गंभीर घायल जोधपुर रैफर

कल्याणपुर में सड़क दुर्घटना के बाद पलटी जीप

कल्याणपुर में सड़क दुर्घटना के बाद पलटी जीप

जा रहा था ससुराल, पहुंच गया अस्पताल, पैर हुआ शरीर से अलग
– दो सड़क दुर्घटनाओं में सात घायल, वृद्धा की मौत
– गंभीर घायल जोधपुर रैफर
समदड़ी. कस्बे की बालोतरा सड़क पर शुक्रवार शाम को एक बोलेरो कैम्पर की टक्कर से बाइक पर सवार दो युवक गम्भीर घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर सवार एक युवक का पैर टूट कर अलग हो गया । जानकारी के अनुसार गणपत भारती ( 25)पुत्र धन्नाभारती गोस्वामी निवासी आईपरा जिला जालोर व लक्ष्मणगिरी
(20)पुत्र गुलाबगिरी गोस्वामी निवासी जेठन्तरी मोटरसाइकिल पर सवार होकर समदड़ी से जेठन्तरी जा रहे थे । जेठन्तरी में गणपतभारती का ससुराल है । उसी दौरान ज्येष्ठधाम से कुछ ही दूरी पर बालोतरा सड़क पर सामने से तेज गति से आ रही बोलेरो कैम्पर ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी, इससे गणपतभारती का एक पैर टूट कर अलग हो गया । ग्रामीणों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। इनकी गम्भीर हालात होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफ र किया । घायल गणपतभारती की हालात नाजुक बाताई जा रही है।
कल्याणपुर . राष्ट्रीय राजमार्ग 25 पर डोली सरहद में पेट्रोल पम्प के पास शुक्रवार सुबह जोधपुर जा रही जीप संतुलन खोकर पलट गई। हादसे में एक वृद्धा की मौत हो गई। वहीं पांच जने घायल हुए।
एएसआई अमराराम भील ने बताया कि जालोर जिला के देता गोलिया निवासी एक ही परिवार के सदस्य जीप में सवार होकर जोधपुर जा रहे थे। डोली सरहद में कार संतुलन खोकर सड़क ने नीचे उतर कर नीम के पेड़ से जा टकराई। हादसे में हीराराम (52) पुत्र रताराम माली, देमोदवी (70) पत्नी रताराम, मीरादेवी (48 ) पत्नी हीराराम, बालाराम (32) पुत्र हीराराम, नाजुदेवी (33) पत्नी चैनाराम, आसाणा निवासी सांवलराम (30) पुत्र वगताराम माली घायल हुए। घटना की जानकारी पर थानाधिकारी भंवरसिंह पोकरणा मय जाब्ता मौके पर पंहुचे। 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को संत श्री राजाराम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंहुचाया। देमोदेवी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हीराराम, मीरादेवी, बालाराम, नाजुदेवी को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया। चालक वगताराम का मरहम पट्टी कर उपचार किया। मृतका का मोर्चरी में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। मृतका के पुत्र चैनाराम ने वाहन चालक पर तेज गति एवं लापरवाही पुर्वक गाड़ी चलाने का मामला दर्ज करवाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो