थार में बादल छाने से गिरा पारा, आज हो सकती है बरसात
बाड़मेरPublished: Aug 10, 2023 12:26:18 pm
-बाड़मेर में तीन दिन हल्की बारिश का पूर्वानुमान
-बाड़मेर में पिछले सात दिनों से 7 डिग्री गिरा अधिकतम तापमान


थार में बादल छाने से गिरा पारा, आज हो सकती है बरसात
थार में बरसात का दौर थमा हुआ है, लेकिन बादलों का डेरा आसमान में पिछले सात-आठ दिनों से लगातार बना हुआ है। इसके कारण अधिकतम तापमान में पिछले सात दिनों में 7 डिग्री की कमी दर्ज की गई है। वहीं पिछले तीन दिनों से अल सुबह हल्की फुहारों का दौर भी चल रहा है।