थार में बर्फीली हवा का सितम, रात का पारा 10 डिग्री
बाड़मेरPublished: Jan 01, 2023 02:08:02 pm
सर्द हवा के कारण ठिठुरते रहे लोग
दिन में बढ़ी सर्दी, पारा सामान्य से तीन डिग्री नीचे


थार में बर्फीली हवा का सितम, रात का पारा 10 डिग्री पर
बाड़मेर. थार में साल के आखिरी दिन सर्दी का तेज असर रहा। अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। बाड़मेर में शनिवार को दिन का पारा 3 डिग्री की कमी के साथ 23.1 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री रहा। सीजन में पहली बार दिन में कंपकंपी छूटती रही।