पारे में उतार-चढ़ाव
बाड़मेर में पिछले सात दिनों से तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है। गत 2 सितबर को अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहा जो फिर से 8 सितबर को वहीं पहुंच गया। इस दौरान बरसात का सिलसिला चला तो करीब 6 डिग्री की गिरावट 4 सितबर को दर्ज हुई। वहीं रात के पारे में भी बदलाव बना रहा। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक अचानक से बरसात और तेज हवा चलने का पूर्वानुमान जताया है।
सूर्यदेव के तेवर हुए तीखे, पारा चढ़ा
वहीं स्वर्णनगरी जैसलमेर में गर्मी के तेवरों में तेजी का दौर शुरू हो गया है। पिछले दिनों से बारिश का दौर थमने के बाद से धूप अपना असर दिखा रही है। रविवार को इसमें और बढ़ोतरी हो गई। मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 37.4 और न्यूनतम 26.6 डिग्री रिकॉर्ड किया। एक दिन पहले शनिवार को यह क्रमश: 36.5 और 26.4 डिग्री दर्ज किया गया। दिन की शुरुआत में आकाश में बादल थे, लेकिन बाद में आसमान साफ हो गया और सूर्यदेव अपनी चमक बिखेरने लगे। दोपहर के समय तो गर्मी के तेवर इतने तीखे हो गए कि लोग सड़कों पर कम ही दिखाई दिए।