scriptweather report | दिन में राहत, रात को फिर चली शीतलहर | Patrika News

दिन में राहत, रात को फिर चली शीतलहर

locationबाड़मेरPublished: Jan 08, 2023 08:39:12 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

दिन का तापमान 28 डिग्री के पास, रात का भी 11 के ऊपर

-अब सुबह-शाम तेज सर्दी का दिखता है असर

दिन में राहत, रात को फिर चली शीतलहर
दिन में राहत, रात को फिर चली शीतलहर
पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते बाड़मेर में शीतलहर से काफी राहत मिली है। दिन में सर्दी का असर कम हो गया। रात का तापमान भी चढ़ा और लेकिन दिन का बढ़कर 28 डिग्री को पार कर गया। इस बीच मौसम विभाग ने सर्दी से राहत की उम्मीद जताई है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.