
जोगासर कुआं जीएसएस से जुड़े किसानों ने बिजली की समस्या को लेकर सोमवार को जीएसएस का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार को बाड़मेर मुख्यालय पर ज्ञापन देकर प्रशासन व डिस्कॉम को समस्याओं से अवगत करवाएंगे। किसानों ने बताया कि वर्षो से बिजली की समस्या को लेकर परेशान हो रहे हैं। रबी की सीजन में कृषि उपभोक्ताओं को निर्धारित अवधि व पर्याप्त वोल्टेज के साथ बिजली नहीं मिल रही है। कम वोल्टेज के चलते घरेलू व कृषि पर लगे बिजली उपकरण भी जल रहे हैं। बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। जोगासर जीएसएस से जुड़े छितर का पार, चौखला, हुड़ों की ढाणी, धतरवालों का सरा आदि गांवों के साथ अन्य किसानों ने बिजली समस्या को लेकर सोमवार को जीएसएस का घेराव किया।
किसानों ने कहा कि रबी सीजन शुरू होते ही वितरण विभाग के आला अधिकारियों को बिजली समस्या को लेकर कई बार अवगत करवाने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। सीजन में किसानों को 3-4 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है। जोगासर जीएसएस में चार फीडर बनाए हुए हैं। जिसमें बड़ी मुश्किल से 3 से 4 घंटा बिजली मिल रही है वो भी कम वोल्टेज होने के कारण मोटर जल जाती है। जोगासर जीएसएस को बिजली सप्लाई बाड़मेर गेहूं रोड स्थित जीएसएस की जाती है। किसानों ने बताया कि पहले गेहूं रोड से यह एक जीएसएस को सप्लाई दी जाती थी। अब इस लाइन में पांच जीएसएस नए जोड़ दिए गए हैं। इसलिए किसानों को बिजली की भारी समस्या हो रही है।
जीएसएस अध्यक्ष मोहनलाल गोदारा ने बताया कि मंगलवार को सैकड़ों किसानों के साथ मुख्यालय पर विभाग के अधिकारियों को किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिलने के साथ अन्य बिजली समस्याओं को लेकर अवगत किया जाएगा। साथ ही जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान खरताराम धतरवाल, मांगीलाल, तुलसाराम, लक्ष्मणराम, नेताराम, मूलाराम, पोकरराम, राजूराम, हनुमानराम, मुकेश कुमार, विरधाराम, हुकमाराम मौजूद रहे।
Published on:
19 Nov 2024 12:09 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
