scriptये कौनसा शहर है जहां 48 डिग्री तापमान और अस्पताल में भर्ती होने लगे लोग | Patrika News
बाड़मेर

ये कौनसा शहर है जहां 48 डिग्री तापमान और अस्पताल में भर्ती होने लगे लोग

28 साल का रिकार्ड तोड़ तापमान अब प्रशासन को भी एक्शन मोड में लाने का संकेत बना है। बाड़मेर- बालोतरा दोनों ही जिलों में अधिकत तापमान 48.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 32.1 डिग्री रहा है।

बाड़मेरMay 25, 2024 / 12:18 pm

Ratan Singh Dave

बाड़मेर जिले में तीन दिनों से 48 पार के तापमान ने अब गर्मी की भीषणता को कहर बना दिया है। बालोतरा में लगातार तीसरे दिन एक औैर मौत हुई है। बीमारों की संख्या बढऩे लगी है। अस्पतालों में गर्मी जनित बीमारियों में लू, बुखार और चर्मरोग के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। 28 साल का रिकार्ड तोड़ तापमान अब प्रशासन को भी एक्शन मोड में लाने का संकेत बना है। बाड़मेर/ बालोतरा दोनों ही जिलों में अधिकत तापमान 48.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 32.1 डिग्री रहा है। शुक्रवार को तापमान मामूली घटा है लेकिन लगातार 48 के पार की स्थिति ने इसका असर कहीं कम नहीं किया है। सुुबह 8 से रात 12 बजे तक लू चलने लगी है। रात का तीसरा प्रहर ठण्डा रहता था, लेकिन अब तो वो भी नहीं है। मौसम विभाग की माने तो 25 तारीख से नौतपा शुरू होगा। यानि गर्मी और बढऩे वाली है। ऐसे में राहत की उम्मीद आने वाले दिनों में कम ही है। एक्शन प्लान – अस्पतालों में अब हाई अलर्ट मोड बने – शहर की सड़कों पर पानी का लगातार छिड़काव – बस स्टेण्ड पर अब पानी के लिए स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आएं – रेलवे स्टेशनों पर जिलेभर में पानी का प्रबंध रेल रुकते ही हों
इन पर दें ध्यान
– मनरेगा कार्मिकों के लिए 12.30 तक समय भी अब ज्यादा
– आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी अब किए जाएं अवकाश
– शहर गांव कस्बों में लगे टैंट जहां राहत के लिए बैठ पाए लोग
– सर्दियों की तरह गर्मियों के रैन बसेरों में हों कूलर का प्रबंध
बाड़मेर आगामी सात दिन के पारे का अनुमान
अधिकतम न्यूनतम 25 मई – 47-31
26 – मई 48-30
27 मई – 48-32
28 मई -45-28
29 मई – 43 -27
30 मई – 42-26

Hindi News/ Barmer / ये कौनसा शहर है जहां 48 डिग्री तापमान और अस्पताल में भर्ती होने लगे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो