scriptकरगिल विजय दिवस: पूरा देश मजबूती से खड़ा है सैनिकों के साथ, शहीद परिवारों का सम्मान | whole country is standing firmly with soldiers | Patrika News

करगिल विजय दिवस: पूरा देश मजबूती से खड़ा है सैनिकों के साथ, शहीद परिवारों का सम्मान

locationबाड़मेरPublished: Jul 27, 2019 04:51:13 pm

Submitted by:

Moola Ram

बाड़मेर. करगिल का युद्ध हमारी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बन गया है। हमारी सेना औऱ सीमा सुरक्षा बल ने अपने पराक्रम और शौर्य से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था।

whole country is standing firmly with soldiers

whole country is standing firmly with soldiers

बाड़मेर. करगिल का युद्ध हमारी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बन गया है। हमारी सेना औऱ सीमा सुरक्षा बल ने अपने पराक्रम और शौर्य से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था। इस युद्ध में हमें 4 परमवीर चक्र मिले ओर हमारे सैकड़ों जवानों ने खुद को राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया था। हमारा कर्तव्य बनता है कि हम अपने देश के प्रति सजग रहें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। यह बात सीमा सुरक्षा बल के कार्यवाहक उप महानिरीक्षक शाम कपूर ने करगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में 115 वी वाहिनी द्वारा आयोजित शहीद सम्मान समारोह में कही।
ये भी पढ़े : – करगिल की कहनिया

115 वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट वरिंदर कुमार ने बताया कि स्थानीय शहीद सर्कल पर शहीद सम्मान समारोह और गार्ड ऑफ ऑनर से शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर याद किया गया। समारोह में कैप्टन हीरसिंह भाटी ने कहा कि राष्ट्र की मजबूती के लिए पूर्व सैनिक हर समय तत्पर हैं। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक खीवसिंह भाटी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आम नागरिकों में देशभक्ति की भावना का विकास करते हैं। एनसीसी अधिकारी कैप्टन आदर्श किशोर ने कहा कि इस जिले में देशभक्ति को लेकर विशेष उत्साह नजर आता है। किसान केसरी के प्रबंधक प्रेमाराम भादू, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रघुवीरसिंह तामलोर ने विचार व्यक्त किए।
ये रहे मौजूद

इस दौरान 50 वीं वाहिनी के समादेष्टा नरेश चतुर्वेदी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पीएस गंगवार, 151 वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी अनिलसिंह रावत, 50 वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी सुमन कुमार, सीबी राम, कैप्टन खीमाराम चौधरी, उद्यमी विनायक जोशी, उप समादेष्टा महेंद्रसिंह, गुरजीतसिंह, गोविंदसिंह राठौड़ , मनोज मीणा आदि मौजूद रहे।
शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित

करगिल विजय दिवस के अवसर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया।

जिला मुख्यालय पर स्थित शहीद स्मारक जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, तहसीलदार जगदीशपालसिंह, आयुक्त समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धाजंलि दी।
आज होगा मैराथन का आयोजन

सीमा सुरक्षा बल की 115 वी वाहिनी के उप समादेष्टा हिमाद्रा उंडेरिया ने बताया कि करगिल विजय की याद में शनिवार को 115 वीं वाहिनी द्वारा नेहरू नगर स्थित बटालियन हैडक्वाटर में सवेरे 6 बजे मैराथन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी, जवान, शहर की विभिन्न स्कूल और कॉलेज के युवा, पुलिस, एनसीसी के युवा भाग लेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो