भाईचारा व सहयोग के साथ करें काम, तभी समाज की होगी प्रगति
Published: 18 Jan 2021, 05:52 PM IST
बाड़मेर. प्रजापिता बह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मुख्य संस्थापक बाबा लेखराज के 52वें स्मृति दिवस पर महावीर नगर स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम में जिला कलक्टर विश्राम मीणा, आश्रम प्रमुखा बहन बबिता, रणवीरसिंह भादू, बहन सुशीला, सुरेश जाटोल, भजन गायक स्वरूप पंवार, हरीश सुथार एव सुरेश शारदा ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। विश्राम मीणा ने कहा कि समाज में कई प्रकार की बुराइयां फैल रही है, उनको बाबा लेखराज के बताए मार्ग पर चलकर ही उन्हें समाप्त कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि बाबा के विचारों पर चलकर समाज में शांति और संयम कायम कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें। समाज में प्रगति तभी होगी जब हम आपस में भाईचारा और सहयोग भावना के साथ काम करें। बबिता ने आश्रम के संस्थापक बाबा लेखराज के जीवन के बारे में जानकारी दी। रणवीरसिंह भादू, सुरेश जाटोल एवं सुरेशा शारदा ने बाबा के बताए रास्ते पर चलने की बात कही।
भजन गायक स्वरूप पंवार एवं बिहारी पंवार ने गीतों की प्रस्तुतियां दी। संचालन हरीश सुथार ने किया। धन्यवाद सुशीला ने व्यक्त किया। डॉ. राधा रामावत, जगदीश सोनी, डूंगरंिसह चौधरी, सवाई, मुकेश, खेराजमल सिंधी, हिन्दूसिंह राजपुरोहित मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Barmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज