तिजोरी ने उगले 2 हजार के कडक़ गुलाबी नोट, हैरान रह गए लोग
बड़वानीPublished: May 23, 2023 12:40:40 pm
बंद गुलाबी नोट का बाजार में चलन बढ़ा, पेट्रोल पंपों पर दिन में 100 से अधिक नोट आने लगे, खुल्ले को लेकर परेशानी


बंद गुलाबी नोट का बाजार में चलन बढ़ा
बड़वानी. सन 2016 में नोट बंदी के बाद 2 हजार के बड़े नोट चलन में आए थे। अब इन नोटों को बंद कर दिया गया है। नोट वापसी की घोषणा के साथ ही अलमारी, सूटकेस, पर्स व गुल्लक से लोग 2 हजार के नोट निकाल रहे हैं। तिजोरियां भी 2 हजार के नए व कडक़ नोट उगलने लगी हैं। ऐसे में 2 हजार के नोटों की बाजार में बाढ़ सी आने लगी है। वहीं आरबीआइ के निर्देशानुसार 23 मई से बैंकों में 2 हजार के बदलने का काम भी शुरु हो गया है।