script800 years old idol of kuber Ancient Statue | खुदाई में मिली 800 साल पुरानी कुबेर की मूर्ति, वजन है दो टन | Patrika News

खुदाई में मिली 800 साल पुरानी कुबेर की मूर्ति, वजन है दो टन

locationबड़वानीPublished: Nov 08, 2022 05:08:57 pm

Submitted by:

Manish Gite

Archaeological Survey of India- मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में खोदाई में मिली भगवान कुबेर की प्राचीन मूर्ति

barwani.png

बड़वानी। मध्यप्रदेश में एक के बाद एक खुदाई में बेशकीमती धरोहर मिलने का सिलसिला जारी है। अब बड़वानी में 800 साल पुरानी भगवान कुबेर की मूर्ति मिली है। दो टन वजनी इस मूर्ति को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने रही है। इतिहासकार से लेकर पुरातत्व विभाग भी जांच में जुट गया है। उन्हें उम्मीद है कि इसके आसपास और भी कई धरोहरे और मंदिर भी मिल सकते हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.