बड़वानीPublished: Nov 08, 2022 05:08:57 pm
Manish Gite
Archaeological Survey of India- मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में खोदाई में मिली भगवान कुबेर की प्राचीन मूर्ति
बड़वानी। मध्यप्रदेश में एक के बाद एक खुदाई में बेशकीमती धरोहर मिलने का सिलसिला जारी है। अब बड़वानी में 800 साल पुरानी भगवान कुबेर की मूर्ति मिली है। दो टन वजनी इस मूर्ति को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने रही है। इतिहासकार से लेकर पुरातत्व विभाग भी जांच में जुट गया है। उन्हें उम्मीद है कि इसके आसपास और भी कई धरोहरे और मंदिर भी मिल सकते हैं।