scriptसरकार और मंत्रियों का ध्यान तबादला उद्योग पर, कानून व्यवस्था की चिंता नहीं | Activists surrounded the police station sloganeering | Patrika News

सरकार और मंत्रियों का ध्यान तबादला उद्योग पर, कानून व्यवस्था की चिंता नहीं

locationबड़वानीPublished: Feb 26, 2019 10:58:59 am

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने थाने को घेरकर की नारेबाजी, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन, चित्रकुट में हुए जुड़वा भाईयों के अपहरण के बाद हत्या के विरोध में किया प्रदर्शन

Activists surrounded the police station sloganeering

Activists surrounded the police station sloganeering

ऑनलाइन खबर : विशाल यादव
बड़वानी. सतना के चित्रकुट में हुए जुड़वा बच्चों के अपहरण के बाद हत्या को लेकर प्रदेशभर में आक्रोश दिख रहा है। सोमवार को भाजयुमो ने प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर अपना आक्रोश प्रदर्शित किया। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय से लेकर कोतवाली थाने तक रैली निकाली और थाने का घेराव किया। भाजयुमो पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार और उसके मंत्री तबादला उद्योग में लगे हैं और प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसे लेकर टीआई कोतवाली राजेश यादव को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष राम सोनाने ने ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में प्रदेश में हो रही हत्याएं, अपहरण की घटनाओं से प्रदेश की जनता में भय का माहौल है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार इन्हें रोकने में असफल हो गई है। अपराधियों में कानून का डर समाप्त हो रहा है। जिससे शांति का टापू कहे जाने वाले मप्र में हत्या, अपहरण की घटनाएं बढ़ रही है। हाल ही में चित्रकुट में दो मासूम जुड़वा बच्चों के अपहरण व हत्या की घटना हुई। जिससे प्रदेश के सभी बच्चों माता-पिताओं को सुरक्षा का डर सताने लगा है। भाजयुमो चित्रकुट घटना के अपराधियों को फांसी की सजा देने की मांग के साथ प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधारने की मांग करती है। इस अवसर पर महामंत्री अमित शर्मा, विक्रम चौहान, विकास भरसाकले, जिला मंत्री गोलू यादव, मिथुन यादव, सचिन चौहान, शंकर बिलवाल, पलाश सोनी, लक्की भाटिया, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अंजना पाटिल, आदिल शेख, सर्वेश अग्रवाल, गौरव पाटीदार, मयूर शर्मा सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो