scriptनर्मदा तट किनारे दिख रहा मगर, नाले में विचरण कर रहा अजगर जाल में फंसा | Aquatic creatures started coming when the water level decreased | Patrika News

नर्मदा तट किनारे दिख रहा मगर, नाले में विचरण कर रहा अजगर जाल में फंसा

locationबड़वानीPublished: Jan 07, 2021 12:07:35 pm

Submitted by:

vishal yadav

जलस्तर कम होने पर नजर आने लगे जलीय जीव, नर्मदा तट किनारे नाले में विचरण कर रहा मगर

Aquatic creatures started coming when the water level decreased

Aquatic creatures started coming when the water level decreased

बड़वानी. नर्मदा तट पर बेक वॉटर कम होने पर अब जलीय जीव नजर आने लगे है। शहर से सटे नर्मदा तट राजघाट में दो-तीन दिन से मगर दिखाई दे रहा है। बेकवाटर से दूर नाले किनारे मगर दिखाई देने से ग्रामीणों में भय उत्पन्न हो गया है। किनारे पर खेत व ईंट भट्टे होने से लोग आने-जाने से कतराने लगे है। बुधवार को पत्रिका कैमरामैन अमजद खाद व ड्रोन सहयोगी अक्षय भावसार द्वारा नाले में विचरण करते अजगर की फोटो क्लीक की है। उल्लेखनीय है कि सितंबर माह से नर्मदा का जलस्तर बढऩे के बाद राजघाट गांव जलमग्न हो गया था। फिलहाल बड़वानी की ओर से पहली रपट से पानी कम हुआ है। वहीं राजघाट में दत्त मंदिर व मकान आधे डूबे हुए है। सुबह-शाम श्रद्धालु दर्शन-पूजन व स्नान के लिए तट पर पहुंचते है।
इधर मछली जाल में फंसा अजगर
वहीं ग्राम कटोरा में नर्मदा किनारे मछली के जाल में अजगर फंस गया। सूचना पर विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को जंगल में छोड़ा गया। टीम सदस्यों ने बताया कि ग्राम के कालु इकवाले की सूचना पर बुधवार दोपहर ग्राम पहुंचे थे। नदी किनारे जाल में चार फीट का अजगर फंसा हुआ था। रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला और जंगल में छोड़ा गया। अजगर करीब चार वर्ष आयु का होकर 35 किलो वजनी था। रेस्क्यू के दौरान विभाग के गजेंद्र बामरिया, सुरेंद्र राठौर, मुकेश सोलंकी, लोकेंद्र मंडलोई, राजेंद्र बामनिया मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो