बड़वानी

गिरफ्तारी के बाद बीजेपी नेता से हाथ मिलाया ASI, SP ने किया सस्पेंड

वीडियो वायरल होने के बाद बड़वानी पुलिस की हो रही थी किरकिरी

बड़वानीJan 20, 2020 / 04:17 pm

Muneshwar Kumar

बड़वानी/ मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में गिरफ्तारी के बाद बीजेपी नेता से हाथ मिलाना एक एएसआई को महंगा पड़ गया है। शनिवार के दिन हिस्ट्रीशीटर और बीजेपी नेता संजय यादव को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। दोपहर में एसपी ने मीडिया को पीसी कर यह जानकारी दी। उसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था।
वायरल वीडियो में राजपुर थाने में पदस्थापित एएसआई प्रकाश रॉय ने हिस्ट्रीशीटर और बीजेपी नेता संजय यादव से हाथ मिलाया। हाथ मिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उसके बाद एएसआई को लोग ट्रोल कर रहे थे। साथ ही पूछ रहे थे कि आखिर पुलिसवाले और एक अपराधी के बीच ये कैसा याराना है। इसकी जानकारी जिले के वरीय अधिकारियों तक भी पहुंची।
सस्पेंड हुआ एएसआई
वहीं, वायरल वीडियो के आधार पर एएसआई प्रकाश रॉय को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई बड़वानी एसपी डीआर तेनिवार ने की है। दरअसल, संजय यादव की गिरफ्तारी भी राजपुर इलाके से ही हुई थी। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में एएसआई और संजय यादव के संबंधों की भी जांच हो सकती है।
कौन है संजय यादव
सेंधवा में संजय यादव की तूती बोलती है। इसकी मां बसंती यादव नगर पालिका की अध्यक्ष है। इसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के अधिकारी पिछले कई महीने से लगे हुए थे। साथ ही कई बार इसके घर पर भी छापेमारी की गई लेकिन वह नहीं मिला था। वहीं, एक बात तो दबाव बनाने के लिए पुलिस इसके बेटे को भी थाने उठाकर लाई थी। बाद में छोड़ दिया गया था। इसके ऊपर रासुका भी लगा हुआ है।
घर से मिला था हथियारों का जखीरा
दरअसल, लोकसभा चुनाव के पहले 31 मार्च 2019 को जिले की तत्काली एसपी यांगचेन डोलकर भूटिया की टीम ने संजय यादव के दिनेश गंज निवास पर दबिश देकर उसके घर से 13 पिस्टल, 116 जिंदा कारतूस और 17 देसी हथगोले आदि बरामद किए थे। कार्रवाई के दौरान ही संजय फरार हो गया था। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित विस्फोटक अधिनियम के मामले दर्ज किए थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.