scriptस्कूल का प्यून एसी ऑफिस में, बच्चियां लगाती है झाडू | At the school's PUN AC office, the girl adopts the broom | Patrika News

स्कूल का प्यून एसी ऑफिस में, बच्चियां लगाती है झाडू

locationबड़वानीPublished: Jul 04, 2018 11:11:12 am

सहायक आयुक्त कार्यालय में अटैच स्कूल का प्यून, आरोप स्कूल में नियुक्ति के बाद साहब के घर और दफ्तर में काम करते हैं कर्मचारी, कलेक्टर ने कहा, मामले की होगी पूरी जांच

At the school's PUN AC office, the girl adopts the broom

At the school’s PUN AC office, the girl adopts the broom

बड़वानी. आपके बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं, और यदि आपको यह पता चले कि स्कूल का प्यून बड़े साहब के दफ्तर में अटैच कर लिया गया है और आपके बच्चों को उस प्यून का काम भी स्कूल में करना पड़ता हो तो आप क्या करेंगे। ऐसा हुआ है, जिले के कल्याणपुरा शासकीय स्कूल में। यहां के प्यून को सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग कार्यालय में अटैच किया हुआ है। ऐसे में बच्चियों को स्कूल में साफ सफाई से लेकर बैठक व्यवस्था तक खुद ही करना पड़ रही है। जिला मुख्यालय से महज दो किमी दूर स्थित है शासकीय माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुरा। अच्छी खासी विद्यार्थियों की संख्या है, लेकिन यहां आने वाली बच्चियां पढऩे के अलावा यहां के प्यून का काम भी करती है। स्कूल टाइम से पहले बच्चियों को पहुंचना होता है। यहां आने के बाद ये बच्चियां पहले पूरे स्कूल की झाडू लगाती है। फिर टेबल कुर्सी ठीक करती है। तब कहीं जाकर यहां कक्षाएं लग पाती है। प्यून 2011 से यहां तैनात है, लेकिन सिर्फ कागजों पर
साहब की ड्यूटी बजाता है प्यून
गांव की ही निवासी और शिकायतकर्ता रामलाल ने बताया कि 2011 में प्यून यहां ज्वानिंग देने आया था। उसके बाद से उसे कभी स्कूल में नहीं देखा। जानकारी ली तो सामने आया कि उसे सहायक आयुक्त विवेक पांडेय ने अपने यहां अटैच कर लिया है। रामलाल ने आरोप लगाया कि सहायक आयुक्त के यहां तीन-तीन प्यून अटैच हैं। ऐसे में जहां मूल ड्यूटी है वहां इनका काम किसी और को करना पड़ता है।रामलाल का आरोप यह भी है कि एसी ऑफिस के अलावा इन प्यून से साहब अपने घर का काम भी करवाते हैं। बच्चियों के सफाई करने की हेडमास्टर से बात की तो उन्होंने भी हाथ खड़े कर दिए।
उपनेता प्रतिपक्ष ने साधा निशाना
इस मामले में उपनेता प्रतिपक्ष बालाबच्चन ने भी व्यवस्था पर निशाना साधा है। उन्होंने बच्चियों के झाडू देने को गलत परंपरा करार दिया है।उन्होंने बड़वानी अलीराजपुर और झाबुआ जैसे आदिवासी जिलों मे शिक्षा के गिरते स्तर को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। वही कलेक्टर अमित तोमर ने मामले को गंभीर से लिया है।
वर्जन…
कल्याणपुरा स्कूल के प्यून को लंबित कार्यों को पूरा कराने के लिए एसी ऑफिस में अटैच किया गया है। स्कूल में दूसरे प्यून की व्यवस्था कर दी है।बुधवार से वहां प्यून पहुंच जाएगा।
-विवेक पांडेय, सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्यविभाग बड़वानी
मामला अभी संज्ञान में आया है। इसकी जांच की जाएगी। बुधवार से ही दूसरा प्यून स्कूल में भेजा जाएगा। इसकी भी जांच की जाएगी कि अटैच कर्मचारियों को नियमानुसार अटैच किया गया है या नहीं, यदि कोई तथ्य सामने आएगा तो विधिवत कार्रवाईकी जाएगी।
-अमित तोमर, कलेक्टर, बड़वानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो