उल्लेखनीय है कि जनजातीय क्षेेत्र में जागरुकता के आभाव में सिकल सेल रोगियों की संख्या काफी बढ़ी है। इस बीमारी में रोगी की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है और रोगी को जीवन भर रक्त चढ़ाना पड़़ता है। इसके लिए यह जागरुकता अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत भाजपा घर-घर जा जागरुकता पत्रक वितरित करेंगे। साथ ही अधिक अधिक रक्तदान करने के लिए आमजनों को प्रेरित करेंगे। ताकि इस गंभीर बीमारी के रोगी को समय पर रक्त सरलता से उपलब्ध हो सके। वहीं अस्पतालों व कर स्वास्थ्य केंद्रों में सिकलसेल की जांच और इसके संबंध में उभरी भ्रांतियों का निराकरण कर रोगियों के अधिकार व सुविधाओं के संबंध में जागरुकता संदेश देने का कार्य किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : एमपी का सबसे बड़ा डिस्पोजल फ्री आायोजन- यहां धातुओं के बर्तन में ही होगा लाखों लोगों का भोजन-पानी
सिकल सेल एनीमिया के जागरुकता अभियान में सिकल सेल जैसी गंभीर बीमारी के बारे में जानकारी दी। सिविल अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष रैलास सेनानी, नपा उपाध्यक्ष छोटू चौधरी, सेंधवा मंडल अध्यक्ष राहुल पंवार, वरिष्ठ नेता श्याम सुंदर अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि निलेश अग्रवाल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बंटी जमरे, रोहित गर्ग, विवेक तिवारी मौजूद थे।